Telangana Secretariat Fire: हैदराबाद में निर्माणाधीन सचिवालय भवन में शुक्रवार तड़के आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हैदराबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लकड़ी का काम करते वक्त लगी। ग्राउंड फ्लोर पर भारी मात्रा में रखे गए प्लास्टिक के सामानों में आग लगी जिसने थोड़ी देर में भीषण रूप ले लिया। छत से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
और पढ़िए – केरल में दर्दनाक हादसा, गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था शख्स, जलकर मौत
Telangana | Fire broke out inside under construction secretariat building in Hyderabad early morning today. 10 fire tenders reached the spot and doused the fire. No casualties were reported in the incident: Hyderabad Police pic.twitter.com/HWhI3FJyAe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 3, 2023
और पढ़िए – बेगूसराय में मुखिया की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे शॉर्प शूटर्स, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों ने आपात स्थिति पर तुरंत एक्शन लिया जिसके बाद आग को फैलने से रोका जा सका।
आग लगने के सटीक कारणों के संबंध में फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का मानना है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लकड़ी का काम करने के दौरान लगी। बता दें कि मुख्यमंत्री KCR ने 17 जनवरी को नए सचिवालय के उद्घाटन की बात कही थी लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें