---विज्ञापन---

देश

Oh My God: चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला को कस्टम ने रोका, बैग की तलाशी लेते ही अधिकारियों के उड़े होश, Video

Snakes In Woman Baggage:  मलेशिया से चेन्नई पहुंची एक महिला यात्री के बैग से अलग-अलग प्रजातियों के 22 सांप बरामद किए गए। महिला के बैग में सांपों को कई पारदर्शी प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा गया था। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। चेन्नई हवाईअड्डे के वायरल वीडियो में दिख रहा है […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Apr 30, 2023 12:15
Chennai Airport,Snakes

Snakes In Woman Baggage:  मलेशिया से चेन्नई पहुंची एक महिला यात्री के बैग से अलग-अलग प्रजातियों के 22 सांप बरामद किए गए। महिला के बैग में सांपों को कई पारदर्शी प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा गया था। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

चेन्नई हवाईअड्डे के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सीआईएसएफ कर्मी सावधानीपूर्वक महिला के बैग से सांपों को निकाल रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि महिला को कुआलालंपुर से आने पर सीमा शुल्क विभाग ने तलाशी के लिए रोका था। अधिकारियों ने कहा कि उसके सामान से एक गिरगिट भी जब्त किया गया।

---विज्ञापन---

चेन्नई कस्टम के मुताबिक, 28 अप्रैल को फ्लाइट नंबर एके 13 से कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री को रोका गया। उसके सामान की जांच करने पर बैग से विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सांपों और गिरगिट को वन्य जीव संरक्षण के अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।

First published on: Apr 30, 2023 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.