---विज्ञापन---

‘बिलावल तुम ऐसे बिलख रहे हो, क्या पाकिस्तान का दुख छुपा रहे हो?’, PAK विदेश मंत्री पर बोले शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz Hussain: भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि वह अल्पसंख्यकों के इलाज सहित पाकिस्तान की विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। हुसैन ने कहा कि बिलावल तुम ऐसे बिलख रहे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 19, 2022 11:02
Share :

Shahnawaz Hussain: भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि वह अल्पसंख्यकों के इलाज सहित पाकिस्तान की विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

हुसैन ने कहा कि बिलावल तुम ऐसे बिलख रहे हो, क्या पाकिस्तान का दुख छुपा रहे हो? पाकिस्तान दिवालिया होने वाला है। पाकिस्तान के अंदर मौजूदा सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है। अपनी आंतरिक राजनीति के लिए मोदी के कंधों का सहारा मत लो। शाहनवाज हुसैन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और जी20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर पाकिस्तान ईर्ष्या कर रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PM Modi In Shillong: प्रधानमंत्री ने मेघालय को दी सौगत, शिलांग में 2450 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारत को किसी से भी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है: शाहनवाज

भाजपा नेता ने कहा कि कोई भी देश अपनी अल्पसंख्यक आबादी के साथ भारत से बेहतर व्यवहार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत को बिलावल भुट्टो या पाकिस्तान के प्रधान मंत्री से किसी भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्हें याद रखना चाहिए कि भारत में अमन-चैन और यहां के अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार दुनिया में एक मिसाल है। दुनिया को लगता है कि इससे बेहतर कोई देश नहीं है। भारत अल्पसंख्यकों के लिए है और नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नेता नहीं है।

---विज्ञापन---

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाले लोगों को सबक नहीं सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो (बेनजीर भुट्टो) की मां खुद कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल थीं और उन्हें उन्हीं आतंकवादियों ने मार डाला। आतंकवाद को जन्म देने वाले लोगों को हमें आतंकवाद का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए। अगर वे आतंकवादियों की भाषा बोलते हैं तो भारत भी उसी तरह से जवाब देगा।।

और पढ़िएराहुल गांधी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना करनी चाहिए थी: देवेंद्र फडणवीस

मीनाक्षी लेखी ने भी बिलावल पर साधा निशाना

भाजपा नेता और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा। जहां तक पीएम मोदी के नेतृत्व की बात है तो दुनिया ने उस नेतृत्व को मान्यता दी है.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कोविड के दौरान न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों की भी मदद की है। अगर किसी देश का विदेश मंत्री इस तरह का बयान दे रहा है, तो यह उसे शोभा नहीं देता है।”

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें