Shoaib Sania Divorce Rumors: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की एक बार फिर अफवाह उड़ी है।
इस साल की शुरुआत में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावे किए गए थे कि सानिया-शोएब की जोड़ी अलग होने वाली है। हालांकि पिछले कुछ महीने में दोनों के बीच किसी तरह के अनबन की कोई खबर नहीं आई। अब शोएब मलिक के एक सोशल मीडिया अपडेट के बाद फिर से दोनों के बीच तलाक की अफवाह हकीकत में बदलती दिख रही है।
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सानिया मिर्जा का नाम हटा दिया है। पहले शोएब के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा था, ‘एक सुपरवुमन का पति’। अब शोएब ने इसे हटा दिया है। इसके बाद दोनों के फैंस आशंका जता रहे हैं कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है।
और पढ़ें – सानिया मिर्जा संग रिश्तों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी
2010 में हुई थी शादी, 2018 में पैरेंट्स बना था दंपति
सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी। स्टार जोड़ी के पहले बच्चे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म 30 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। बता दें कि सानिया और शोएब के बीच तलाक की अफवाहों को सबसे पहले तब बल मिलना शुरू हुआ जब सानिया ने इंस्टाग्राम पर अपने अलगाव के बारे में बात करते हुए कुछ पोस्ट शेयर किए थे। सानिया ने लिखा था कि टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को ढूंढो।
सानिया की ओर से ये पोस्ट उस वक्त किया गया था जब शोएब और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। दावा किया गया था कि शोएब और आयशा उमर का अफेयर चल रहा है। इसके बाद से ही सानिया और शोएब के सोशल मीडिया पोस्ट से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने का इशारा मिलता रहा है।