नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया है। ईद पर एक स्थानीय टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके बिजी शेड्यूल की वजह से उनके लिए एक साथ समय बिताना मुश्किल हो गया है, लेकिन उनके अलग होने और मतभेदों की खबरें बेबुनियाद हैं।
शादियां उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं
हालांकि मलिक ने स्वीकार किया कि सभी शादियां उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं। गौरतलब है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच पिछले छह महीनों से तनावपूर्ण संबंधों और तलाक की अफवाहों की खबरें आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने काफी समय से सोशल मीडिया पर एक साथ कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है।
और पढ़िए – MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
ईद पर साथ होता तो बहुत अच्छा होता
शोएब ने कहा कि मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ ईद पर साथ होता तो बहुत अच्छा होता, लेकिन उनके आईपीएल शोज के कमिटमेंट्स हैं। इस वजह से हम लोग साथ में नहीं हैं। मलिक ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटे को मिस करते हैं। उन्होंने कहा- हमें साथ में रहना का समय नहीं मिल रहा। जब सानिया और इजहान उमराह करने गए तो मेरे यहां कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे। जब मैं ब्रेक लेकर इजहान के साथ समय बिताने के लिए दुबई गया, तो वह आईपीएल में थीं।
और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
बेटे को बैडमिंटन खेलना पसंद
शोएब ने कहा- हर किसी को यह समझने की जरूरत है कि हम अलग-अलग देशों से संबंधित हैं और हमारी अपनी प्रतिबद्धताएं हैं। न तो मैंने कोई बयान जारी किया और न ही उन्होंने। अपने बच्चे के बारे में उन्होंने कहा- जब मैं पूछता हूं तो वह कहता है कि मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं और मां पूछती है तो कहता है टेनिस, लेकिन खुद बैडमिंटन खेलने का शौक है। उससे रोज दो बार उससे वीडियो कॉल पर बात होती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By