Ratan Tata Urges Help For A Dog : देश के प्रमुख बिजनेसमैन रतन टाटा का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। अब उन्होंने एक बेजुबान के लिए लोगों से मदद मांगी है। यह बेजुबान इस समय गंभीर बीमारी से गुजर रहा है। रतन टाटा ने इसकी मदद से लिए लोगों से ब्लड डोनर की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने 7 महीने के बेजुबान के लिए मुंबई के लोगों से मदद मांगी है।
गंभीर बीमारी से गुजर रहा है यह बेजुबान
रतन टाटा ने जिस बेजुबान के लिए मदद मांगी है, वह 7 महीने का एक डॉग है। यह डॉग उनकी एनिमल हॉस्पिटल में एडमिट है। इसे बुखार है और एनीमिया की गंभीर बीमारी है। इसके लिए रतन टाटा ने ब्लड डोनर की मांग की है। रतन टाटा ने कहा है इस डॉग के लिए उन्हें एक डॉग का ब्लड चाहिए। ऐसे में उन्हें ऐसे डॉग की तलाश है जो इस डॉग के लिए ब्लड डोनेट कर सके। ब्लड डोनेट ठीक उसी प्रकार होता है जैसे इंसान के मामलों में किया जाता है। ब्लड डोनेट करने से डॉग की सेहत पर इंसान की तरह कोई असर नहीं पड़ता और उसे एनिमल में भी अच्छा माना जाता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डोनर के लिए रखीं ये शर्त
रतन टाटा ने पोस्ट में लिखा है कि उन्हें जिस ब्लड डोनर (सिर्फ डॉग) की तलाश है, उसके लिए ये शर्तें जरूरी हैं:
- ब्लड डोनर डॉग की उम्र 1 से 8 साल के बीच होनी चाहिए।
- डॉग का वजन 25 किलोग्राम या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- डॉग को पूरी वैक्सीन लगी हों और उसे कीड़े मारने की दवाई भी दी गई हो।
- हाल में किसी भी तरह की कोई बीमारी न हुई हो।
- शरीर पर किसी भी तरह के कीड़े या पिस्सु न लगे हों।
- 6 महीने के भीतर उसे बुखार न हुआ हो।
जारी किया नंबर
रतन टाटा ने इस पोस्ट में मुंबई के लोगों से डॉग के लिए मदद मांगी है। साथ ही पोस्ट में एक मोबाइल नंबर (7021850400) भी दिया गया है। रतन टाटा की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करके उनके इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट में कमेंट से पता चला है कि कई लोगों से इस नंबर पर कॉल कर मदद की पेशकश की है। हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कोई डोनर मिला है या नहीं।
In a world where animal rights r often overlooked, Ratan Tata’s Taj Mahal Hotel in Mumbai shines. HR professional Rubi Khan’s LinkedIn post reveals a stray dog, peacefully sleeping at the entrance, symbolizing the hotel’s compassionate values. Inspiring us to embrace compassion pic.twitter.com/kyLHP55uga
— Bratin Chakraborty (@Bratin_PFA) May 31, 2024
रतन टाटा ने बनवाया है एनिमल हॉस्पिटल
सोशल मीडिया में ऐसी कई खबरें और फोटो आते रहते हैं जिसमें रतन टाटा का डॉग और दूसरे पशुओं के प्रति प्रेम साफ नजर आता है। पशुओं इलाज के लिए उन्होंने मुंबई में एक हॉस्पिटल बनवाया है। यह हॉस्पिटल 24 घंटे खुला रहता है। इस हॉस्पिटल में डॉग, बिल्ली, खरगोश आदि जानवरों का इलाज किया जाता है।
यह भी पढ़ें : सोना होगा और सस्ता! बजट में मिल सकती है खुशखबरी, चांदी पर यह पड़ेगा असर