नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोस्ट-बजट वेबिनार (Post Budget Webinars) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुबह 10 बजे होगा। पोस्ट-बजट वेबिनार का कार्यक्रम आज से 11 फरवरी तक चलेगा। पीएम मोदी आज हरित विकास के मुद्दे पर आयोजित किए जाने वाले पहले वेबिनार को संबोधित करेंगे। इस बार बजट में ग्रीन ग्रोथ को बजट की पहली प्राथमिकता बताया गया था।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 12 पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। इनका आयोजन 23 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया जाएगा।
ये वेबिनार बजटीय घोषणाओं के कार्यान्वयन के तरीकों पर चर्चा के लिए सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले 12 वेबिनार का हिस्सा है। इसमें प्रमुख उद्योगपतियों, विशेषज्ञों और राज्य सरकार के अधिकारियों समेत स्टेक होल्डर्स भाग लेंगे ।
और पढ़िए – सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, सी राजगोपालाचारी के हैं पड़पोते
पोस्ट-बजट वेबिनार का पूरा शेड्यूल
23 फरवरी 2023- ग्रीन ग्रोथ
24 फरवरी 2023- कृषि और सहकारिता
25 फरवरी 2023- युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा
28 फरवरी 2023- अंतिम पंक्ति तक पहुंच/कोई भी नागरिक को पीछे नहीं छूटे
1 मार्च 2023- योजना पर ध्यान देने के साथ शहरी विकास
3 मार्च 2023- मिशन मोड में पर्यटन का विकास
4 मार्च 2023- इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश: पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान साथ लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार
6 मार्च 2023- स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान
7 मार्च 2023- वित्तीय क्षेत्र
10 मार्च 2023- महिला सशक्तिकरण
11 मार्च 2023- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास)।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें