Himachal Election 2022: हिमाचल में दिनोंदिन चुनावी उठापटक तेज होती जा रही है। 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सुंदर नगर और सोलन में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक इसके बाद वह ब्यास में राधा स्वामी सत्संग भी जाएंगे।
अभी पढ़ें – दिल्ली में पीएम मोदी का भावुक कर देने वाला भाषण, बोले- मैंने बहुत गालियां सुनीं, खूब आरोप लगे
On 5th November, PM Narendra Modi will address two rallies in Himachal Pradesh, in Sundar Nagar and Solan. He will also visit Radha Soami Satsang in Beas.
---विज्ञापन---(File photo) pic.twitter.com/W2xYI3PyRW
— ANI (@ANI) November 3, 2022
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इसके बाद 9 नवंबर को पीएम मोदी दो अन्य इलाकों में रैली करेंगे। बता दें हिमाचल में एक चरण में पूरे प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।
प्रदेश में विधानसभा की 68 में से 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजातिके लिए आरक्षित हैं। इस बार के चुनाव में हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता हैं।
प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें