---विज्ञापन---

तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, जापान में G-7 सम्मेलन में होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के लिए रवाना हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी 19 मई से 21 मई तक जी7 शिखर सम्मेलन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 19, 2023 12:26
Share :
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के लिए रवाना हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी 19 मई से 21 मई तक जी7 शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा में रहेंगे।

दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शिखर सम्मेलनों में विश्व के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इन सत्रों में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। प्रस्थान से पहले अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति “विशेष रूप से सार्थक” है क्योंकि भारत इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता कर रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Weather Update : हिट वेव के बीच आज इन 10 से ज्यादा राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

पीएम मोदी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हालिया यात्रा के बाद प्रधानमंत्री (फुमियो) किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी। इस जी7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक है क्योंकि इस साल जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है।”

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया जिन चुनौतियों का सामना कर रही है और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर जी7 देशों और अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

और पढ़िए – भारत में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, एक्टिव केसों की संख्या 10000 के नीचे पहुंचा

G7 में कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जी7 बैठक का व्यापक एजेंडा परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक लचीलापन, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, भोजन और स्वास्थ्य के इर्द-गिर्द घूमेगा।

22 मई को पापुआ न्यू गिनी में होंगे पीएम

22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC III शिखर सम्मेलन) के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 24 मई को वहां(आस्ट्रेलिया) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 19, 2023 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें