Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका दिया। नवीन पटनायक दिल्ली में थे। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे बाहर आए तो पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्च के गठन की संभावना से इंकार कर दिया। पटनायक ने कहा कि जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्च की कोई संभावना नहीं है।
नवीन पटनायक ने कहा, ‘मैं प्रधान मंत्री से मिला और उड़ीसा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मैंने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की, जिसे पुरी में स्थापित करना है। भुवनेश्वर में अब काफी ट्रैफिक हो रहा है, इसलिए हम विस्तार चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने मदद का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें: Opposition fight against BJP: क्या शरद पवार होंगे विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
#WATCH | Delhi: There is no possibility of a Third front as far as I am concerned: Odisha CM Naveen Patnaik after his meeting with PM Narendra Modi pic.twitter.com/dRr1fxsiYm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 11, 2023
मंगलवार को मिले थे नीतीश कुमार और पटनायक
बता दें कि बीते मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को पटनायक ने शिष्टाचार भेंट करार दिया है।
नीतीश कुमार ने पटनायक से मुलाकात के बाद कहा था कि मुलाकात के पीछे उनकी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। हमारे पुराने संबंध हैं, उनके पिता के साथ भी मेरे अच्छे संबंध थे। हमारे बीच इतना आपसी सम्मान है कि हमें राजनीति की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोरोनावायरस होने के बाद मैं यहां उनसे मिलने में असमर्थ था।
और पढ़िए – Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: ‘एक बड़ी लकीर खींचो…’, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इशारों में पायलट पर साधा निशाना
पटनायक ने यह भी कहा था कि गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती है और हम कई साल पहले सहयोगी थे। आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। पुरी में बिहार सरकार को बिहार भवन बनाने के लिए मुफ्त में जमीन दी जा रही है।