NDA Meeting: बेंगलुरु में आयोजित दो दिन की संयुक्त विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में शामिल 38 दलों की बैठक शुरू हुई। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने की। पीएम मोदी ने सहयोगियों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सभी नेताओं ने एनडीए को मजबूती देने का काम किया है। हमारे साथ आज बादलजी और बाला साहब के सच्चे अनुयायी मौजूद हैं। पुराने साथियों का मैं अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई सामान्य, पूरी क्षमता से काम कर रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
हमने कभी नकरात्मक राजनीति नहीं की
पीएम मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी।
#WATCH | "NDA is committed to the people of the country. Its ideology is Nation First, Security of nation first, Progress First, Empowerment of people first," says Prime Minister Narendra Modi in his address to NDA leaders in Delhi pic.twitter.com/CaO5eflq0J
— ANI (@ANI) July 18, 2023
किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था NDA
प्रधानमंत्री ने कहा कि 1998 में NDA का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना NDA का लक्ष्य नहीं था। NDA किसी के विरोध में नहीं बना था, NDA किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था। NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था।
उन्होंने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
राजनीति में नहीं होनी चाहिए शत्रुता
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा तो हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं। दुर्भाग्य से आज विपक्ष ने हमें गाली देना ही अपनी पहचान बना ली है। हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा। यह एनडीए सरकार ही है जिसने प्रणब दा को भारत रत्न से सम्मानित किया। एनडीए ने शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, गुलाम नबी आजाद, मुजफ्फर बेग और कई अन्य नेताओं को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जो बीजेपी-एनडीए के साथ नहीं थे। हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा।
#WATCH | In politics, there can be competitiveness but not enmity. Unfortunately, today opposition has made it its identity to abuse us. We always kept India above all political interests. It is the NDA govt that conferred Bharat Ratna on Pranab da. NDA also conferred the Padma… pic.twitter.com/x9RrFlSQ26
— ANI (@ANI) July 18, 2023
मोदी ने बताया कि NDA का मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है। उन्होंने NDA का मतलब भी बताया कि कहा कि NDA यानी…
- N-न्यू इंडिया
- D- विकसित राष्ट्र
- A- लोगों की आकांक्षा
#WATCH | "NDA means N=New India, D=Development, A=Aspiration," says Prime Minister Narendra Modi while addressing NDA Meeting in Delhi pic.twitter.com/EjeCeIdXVI
— ANI (@ANI) July 18, 2023
बैठक से पहले मोदी बोले- हमारा एक समय-परीक्षणित गठबंधन
बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा एक समय-परीक्षणित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।’
यह भी पढ़ें: Viral Video: महिला ने नदी में कूदकर दी जान, पालतू कुत्ता पुल पर लौटने का करता रहा इंतजार, रुला देगा ये वीडियो
बता दें कि इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने की रणनीति बनाई गई है। एनडीए मई 1998 में बना था, तब इसके संयोजक जॉर्ज फर्नांडिस थे।
अजित पवार, शिंदे पहुंचे
शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के बागी गुट के नेता अजित पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक में शामिल हुए। भाजपा ने बिहार से तीन नेताओं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए से जोड़ा है। यूपी में सुभासपा को फिर से गठबंधन में शामिल किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे सपा के साथ चले गए थे।
#WATCH | PM Modi being garlanded by National Democratic Alliance (NDA) leaders as their meeting to chalk out a joint strategy to take on opposition alliance 'INDIA' in the 2024 Lok Sabha polls, begins in Delhi pic.twitter.com/Fj14GtPBam
— ANI (@ANI) July 18, 2023
क्या है भाजपा का प्लान?
भाजपा योजनाबद्ध तरीके से अपना दायरा बढ़ा रही है। अधिकांश उत्तरी राज्यों में पहले से ही मजबूत भाजपा अब दक्षिण, पश्चिम और उत्तर-पूर्व में अपनी ताकत बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा केवल पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों और जनजातियों के बीच प्रभाव रखने वाली पार्टियों को शामिल करके अपना विस्तार करना चाहती है।
बिहार में नीतीश कुमार ने सभी दलों को महागठबंधन में शामिल कर लिया था। केवल लोक जनशक्ति पार्टी को भाजपा के पास छोड़ दिया था। भाजपा अब चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही है, जिससे उसे 6 फीसदी पासवान वोटों का फायदा मिलने की उम्मीद है।
दक्षिण में भाजपा ने अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना और केरल कांग्रेस (थॉमस) के नेतृत्व वाले केरल कांग्रेस के गुट को अपने साथ जोड़ लिया है। अगले साल के आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की यह पहली ऐसी बैठक है।
#WATCH | Today the entire media has been captured by PM Modi. No one moves without their signal. In my 52 years of active political career, I have never seen such a hostile situation that opposition leaders (voices) are being suppressed: Congress President Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/Q6C9oUHvkz
— ANI (@ANI) July 18, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ईडी, सीबीआई को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं। हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। मैंने कभी इन पार्टियों का नाम नहीं सुना। पता नहीं रजिस्टर्ड भी हैं या नहीं।पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें