Viral Video: हमें कुत्ते, बिल्ली और पक्षी जैसे बेजुबानों को पालना बेहद पसंद है। पालतू जानवर हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं, कई लोगों के लिए वे उससे कहीं अधिक होते हैं। पालतू बेजुबानों को परिवार का हिस्सा माना जाता है। इसकी एक बानगी आंध्र प्रदेश में देखने को मिली है। प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले में एक महिला ने गोदावरी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, महिला का पालतू कुत्ता पुल पर उनके चप्पलों के पास बैठा इंतजार कर रहा था। कभी वह पुल से नदी में झांकता तो कभी आकर फिर चप्पलों के पास बैठ जाता। इस घटनाक्रम का मार्मिक वीडियो सामने आया है।
वीडियो को ट्विटर पर श्रीलक्ष्मी मुत्तेवी ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि रविवार रात को यानम-येदुरलंका पुल के बीच पिलर नंबर 8 पर गोदावरी नदी में कूदकर एक महिला की आत्महत्या के बाद उसका पालतू कुत्ता चप्पलों के पास पूरी रात मालिक के लौटने का इंतजार करता रहा। स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भौंकते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया।
देखिए VIDEO…
After a woman died by suicide jumping into the Godavari river between Yanam-Yedurlanka bridge at pillar no 8 on Sunday night, her pet dog kept waiting all night near the owner's footwear.
Locals found the pet barking & informed the police.
---विज्ञापन---Follow @NewsMeter_In@CoreenaSuares2 pic.twitter.com/b8cXYUHs5Y
— SriLakshmi Muttevi (@SriLakshmi_10) July 17, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 साल की एक महिला रविवार शाम अपने पालतू कुत्ते के साथ यानम और येदुरलंका के बीच जीएमसी बालयोगी ब्रिज पर पहुंची थी। यहां कुछ देर टहलने के बाद उसने अपना चप्पल पुल पर छोड़ा। इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों के शोर मचाने के बाद नाव में सवार मछुआरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह तेज धारा में बह गई।
पूरी रात चप्पलों के पास बैठ करता रहा इंतजार
कुत्ते की मालकिन 22 वर्षीय महिला ने रविवार रात (16 जुलाई) अपनी चप्पलें छोड़कर पुल से छलांग लगा दी। उसका कुत्ता घंटों तक उसका इंतजार करता रहा और इस उम्मीद में वहीं सोया भी कि वह आएगी और उसे ले जाएगी। कुत्ता रात भर अपनी मालकिन का इंतजार करता रहा और वहीं सो गया।
मृतक महिला की पहचान यानम फेरी रोड निवासी मंदांगी कंचना (22) के रूप में हुई है। यानम पुलिस ने कहा कि वे आत्महत्या के कारण की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: INDIA Vs NDA: बेंगलुरु में खड़गे का ऐलान- 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनेगी, ममता बोलीं- इंडिया जीतेगा बीजेपी हारेगी