Odisha minister Naba Das Shot: स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। जहां स्वास्थ्य मंत्री को एक निजी अस्पताल (अपोलो) में भर्ती कराया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नबा दास का हेल्थ अपडेट लिया। डॉक्टरों को उचित निर्देश देने के बाद सीएम नबा दास के परिनजों से मिले। उनके साथ बातचीत कर इलाज में हर मदद करने का आश्वासन दिया।
क्राइम ब्रांच को जांच करने का दिया निर्देश
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने क्राइम ब्रांच को स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को गोली मारने की घटना को जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा था कि मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सीएम पटनायक ने कहा कि मैंने क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।
और पढ़िए – मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी बोले- लोकतंत्र हमारे रगों में है, भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रसी’ है
Odisha CM Patnaik reaches Bhubaneswar hospital, enquires about Minister Naba Das' health condition
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/7hnNIeHpTp#OdishaHealthMinister #Odisha #NabaDas #Bhubaneswar pic.twitter.com/ihQuaKh5xz
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
और पढ़िए – जिला प्रशासन का दावा- 20 जनवरी के बाद किसी मकान में दरार नहीं आई; स्थानीय लोगों ने दिया ये जवाब
गोलियों की आवाज से भगदड़ मच गई थी
बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। गोली पुलिस के एएसआई गोपाल दास ने मारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंत्री अपनी कार से उतरे थे। अभी उकने समर्थक उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत ही कर रहे थे कि गोलियों की आवाज से भगदड़ मच गई। गोली मारने के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें