---विज्ञापन---

Mann Ki Baat: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी बोले- लोकतंत्र हमारे रगों में है, भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रसी’ है

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2023 के अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड में कहा कि लोकतंत्र हमारे रगों में है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। उन्होंने आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 29, 2023 12:53
Share :
Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2023 के अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड में कहा कि लोकतंत्र हमारे रगों में है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। उन्होंने आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही।

पीएम मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है। आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं। इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने कहा कि टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है।

पद्म पुरस्कार पाने वालों की मोदी ने की प्रशंसा

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों में वे लोग हैं जिन्हें संतूर, बम्हुम, द्वीतारा जैसे हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन फैलाने में महारत हासिल है। चारों तरफ गुलाम मोहम्मद जाज, मोआ सु-पोंग, री-सिंहबोर कुर्का-लॉन्ग, मुनि-वेंकटप्पा और मंगल कांति राय की चर्चा हो रही है।

पीएम मोदी बोले- गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक पहलुओं की हो रही प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक पहलुओं की काफी प्रशंसा हो रही है। जैसलमेर से पुल्कित ने मुझे लिखा है कि 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर बहुत अच्छा लगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर से जया ने लिखा है कि उन्हें परेड में शामिल झांकियों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को देखकर आनंद आया। इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली Women Camel Riders और CRPF की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना हो रही है।

पीएम बोले- बाजरा स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष दोनों मनाने का फैसला किया है। योग का संबंध स्वास्थ्य से भी है और बाजरा भी स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों अभियानों में जनता की भागीदारी के कारण एक क्रांति रास्ते पर है। जैसे लोगों ने बड़े पैमाने पर सक्रिय भागीदारी कर योग और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है; इसी तरह लोग बड़े पैमाने पर बाजरा को अपना रहे हैं।

पीएम बोले- हमें गर्व है कि हमारा देश ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे काम का अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक ‘डेमोक्रेटिक सोसाइटी’ हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 6 से 8 जनवरी तक गोवा के पणजी में पर्पल फेस्ट का आयोजन किया गया. दिव्यांगों के कल्याण के लिए यह अपने आप में अनूठा प्रयास था। इसमें 50,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। लोग इस बात को लेकर रोमांचित थे कि अब वे ‘मीरामार बीच’ का भरपूर मजा ले सकते हैं।

पीएम मोदी ने केवी रामा सुब्बा रेड्डी की तारीफ की

पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के रहने वाले के.वीं रामा सुब्बा रेड्डी जी ने Millets के लिए अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। मां के हाथों से बने Millets के पकवानों का स्वाद कुछ ऐसा रचा-बसा था कि इन्होंने अपने गांव में बाजरे की प्रोसेसिंग यूनिट ही शुरू कर दी।

महाराष्ट्र के अलीबाग की रहने वाली शर्मीला का भी पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में अलीबाग के पास केनाड गांव की रहने वाली शर्मीला ओसवाल जी पिछले 20 सालों से Millets की पैदावार में यूनिक तरीके से योगदान दे रही हैं। वो किसानों को Smart agriculture की training दे रही हैं। उनके प्रयासों से सिर्फ Millets की उपज बढ़ी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि क्या आपने कभी मिलेटप्रेन्योर शब्द सुना है? ओडिशा के मिलेटप्रेन्योर सुर्खियां बटोर रहे हैं, आदिवासी जिले सुंदरगढ़ का एक महिला स्वयं सहायता समूह ओडिशा मिलेट मिशन से जुड़ा है। वे बाजरा से बिस्किट, केक और अन्य खाद्य पदार्थ बनाते हैं।

पीएम बोले- ई-वेस्ट का सही निस्तारण करना बेहद जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि हर साल 50 मिलियन टन ई-वेस्ट फेंका जा रहा है। इस ई-वेस्ट से विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से लगभग 17 प्रकार की कीमती धातुएं निकाली जा सकती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोई अपने पुराने डिवाइस को रिप्लेस करता है तो यह ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि उसे सही तरीके से डिस्पोज किया गया है या नहीं। अगर ई-वेस्ट का निस्तारण नहीं किया गया तो यह हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर सावधानी से किया जाए तो यह रीसायकल और रीयूज की सर्कुलर इकोनॉमी में एक बड़ी ताकत बन सकता है।

ओडिशा के बाजरा उद्यमी आजकल सुर्खियों में हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा की Milletpreneurs आजकल खूब सुर्खियों में हैं। आदिवासी जिले सुंदरगढ़ की करीब डेढ़ हजार महिलाओं का Self Help Group, Odisha Millets Mission से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कलबुर्गी में Aland Bhootai Millets Farmers Producer Company ने पिछले साल Indian Institute of Millets Research की देखरेख में काम शुरू किया। यहां के खाकरा, बिस्कुट और लड्डू लोगों को भा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि गोवा में इस महीने कुछ ऐसा हुआ, जे बहुत सुर्खियों में है। गोवा में हुआ ये Event है- Purple Fest. दिव्यांगजनों के कल्याण को लेकर यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वेटलैंड्स किसी भी देश में हों, लेकिन उन्हें कई कसौटियों पर खरा उतरना होता है; तभी उन्हें रामसर साइट घोषित किया जाता है। अब हमारे देश में कुल रामसर साइट्स की संख्या 75 हो गई है, जबकि 2014 से पहले देश में सिर्फ 26 रामसर साइट्स थीं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 29, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें