---विज्ञापन---

India Against Terror: अमेरिकी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन बेहतरीन

India Against Terror: अमेरिकी रिपोर्ट में आतंक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जमकर तारीफ की है। यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटरटेररिज्म की ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2021: इंडिया’ के अनुसार, भारत सरकार ने आतंकवादी संगठनों के संचालन का पता लगाने, बाधित करने और उन्हें खत्म करने की दिशा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2023 11:33
Share :
India Against Terror, Indian government, terrorist organizations, Jammu and Kashmir,

India Against Terror: अमेरिकी रिपोर्ट में आतंक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जमकर तारीफ की है। यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटरटेररिज्म की ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2021: इंडिया’ के अनुसार, भारत सरकार ने आतंकवादी संगठनों के संचालन का पता लगाने, बाधित करने और उन्हें खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।

और पढ़िए –IS Commanders Killed: अफगानिस्तान में तालिबानी सेना की कार्रवाई, इस्लामिक स्टेट के टॉप कमांडर को मार गिराया

---विज्ञापन---

यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटरटेररिज्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में आतंकवाद ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (J&K), पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अल-कायदा, जमात-उल-मुजाहिदीन और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, भारत में सक्रिय आतंकवादी समूह हैं।

रिपोर्ट में खुलासा- आतंकियों की रणनीति में देखा गया बदलाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में आतंकवादियों की रणनीति में एक बदलाव देखा गया। वे नागरिकों पर हमलों और आईईडी पर अधिक निर्भरता की ओर बढ़ गए, जिसमें वायु सेना के अड्डे पर ड्रोन का उपयोग करके एक विस्फोटक हमला भी शामिल है।

---विज्ञापन---

‘आतंकवाद पर देश की रिपोर्ट 2021: भारत’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत आतंकवाद की जांच से संबंधित जानकारी के लिए अमेरिकी अनुरोधों का तुरंत जवाब देता है। अमेरिकी सूचना के जवाब में खतरों को कम करने के प्रयास करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारत के जम्मू और कश्मीर में 153 आतंकवादी हमले हुए। इन हमलों में 274 लोगों की मौत हुई जिसमें 45 सुरक्षाकर्मी, 36 नागरिक और 193 आतंकवादी शामिल थे।

और पढ़िए –डेनमार्क के क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस पहुंचे आगरा, ताजमहल को देख कर बोले- वाह ताज

मणिपुर में एक नवंबर के हमले का भी जिक्र

अन्य हमलों में मणिपुर में 1 नवंबर को एक हमला शामिल है, जिसमें मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और नागा पीपुल्स फ्रंट ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक भारतीय सेना अधिकारी और उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे सहित सात लोग मारे गए।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने वॉचलिस्ट का यूज कर बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए एंट्री के दौरान बायोग्राफिक और बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग को लागू किया है। भारत सरकार एयरपोर्ट पर कार्गो स्क्रीनिंग के लिए दोहरी स्क्रीन एक्स-रे लागू कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने सितंबर 2021 तक गेगे से जुड़े 37 मामलों की जांच की और 168 लोगों को गिरफ्तार किया।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 28, 2023 09:52 AM
संबंधित खबरें