अमित कसाना, नई दिल्ली: सभी राजनीतिक पार्टियां मिशन 2024 की तैयारी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रमुख नेताओं से मिलने का दौर जारी रहा। नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। विपक्षी दलों के नेताओं के मुलाकात के बाद नीतीश ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वह न तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और न ही इसके लिए इच्छुक हैं।
What is the Bihar model? We are working to build the model of the country: Bihar CM Nitish Kumar when asked if they would implement the Bihar model across the nation pic.twitter.com/PebUX6sjQS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 6, 2022
दरअसल, नीतीश कुमार जब से दिल्ली गए हैं, तब से विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय में पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी राजा से मुलाकात की। वह सपा नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से मिले। मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा यूपी में सपा बड़ी पार्टी है। यूपी में जो भी करना है इन्हीं को करना है। नीतीश ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला से मुलाकात की।
वहीं, दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आज पार्टी की अहम बैठक हो रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई नेता बैठक में पहुंचे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ये बैठक हो रही है और इसमें केंंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है। इससे पहले सोमवार को वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से मिले थे।
Delhi | BJP President JP Nadda chairs a meeting of party leaders & Union ministers for the 2024 Lok Sabha elections pic.twitter.com/F6QW73ENWQ
— ANI (@ANI) September 6, 2022
अभी पढ़ें – Congress: कल से कांग्रेस की भारत जोड़ाे यात्रा, 150 दिनों में तीन हजार किमी का सफर होगा तय
वहीं, मंगलवार देर शाम दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक चल रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई नेता बैठक में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ये बैठक हो रही है और इसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें