---विज्ञापन---

देश

महाराष्ट्र: 14 साल का बेटा देखता था एडल्ट फिल्में, स्कूल से आई शिकायत तो पिता ने ले ली जान

Man Killed His Son For Watching Adult Films: इस शख्स ने पहले बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में पत्नी को बताया कि उसी ने बेटे की हत्या की है।

Author Edited By : Gaurav Pandey Updated: Feb 1, 2024 21:02
Dead Body
Representative Image (Pixabay)

Man Killed His Son For Watching Adult Films : महाराष्ट्र के सोलापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कथित तौर पर अपने ही बेटे की जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार शख्स ने अपने 14 साल के बेटे विशाल की इसलिए जान ले ली क्योंकि वह अपने फोन पर एडल्ट फिल्में देखता था और उसके स्कूल से भी लगातार शिकायतें आ रही थीं। आरोपी की पहचान विजय बट्टू के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पेशे से दर्जी है और सोलापुर सिटी में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है।

विजय ने बेटे की हत्या करने की बात शुरुआत में पुलिस के साथ अपनी पत्नी से भी छिपाने की कोशिश की थी। वह अपनी पत्नी के साथ 13 जनवरी को पुलिस स्टेशन पहुंचा था। यहां उसने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस को विशाल का शव उसके घर के पास के ही एक नाले में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव में सोडियम नाइट्रेट नाम के एक जहर की मौजूदगी का पता चला। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और विशाल के परिवार व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की।

---विज्ञापन---

पत्नी के सामने कबूला सच

जांच के दौरान पुलिस को विजय की ओर से दी गई जानकारियों में गड़बड़ी मिली। 28 जनवरी को उसने अपनी पत्नी को बताया कि बेटे की उसने हत्या कर दी है। विजय के अनुसार स्कूल से विशाल की कई शिकायतें मिल रही थीं। वह विशाल के घर पर व्यवहार और एडल्ट फिल्में देखने की आदत से भी परेशान था। 13 जनवरी की सुबह विजय अपने बेटे को बाइक पर लेकर निकला था और सॉफ्ट ड्रिंक में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पिला दिया। जब विशाल बेहोश हो गया तो विजय ने उसका शव घर के पास के एक नाले में फेंक दिया। पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: कोच्चि बीच पर खुद गंदगी साफ करने लगे रूसी पर्यटक

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ओले भी पड़ेंगे, मौसम विभाग का अपडेट

ये भी पढ़ें: कनाडा में 500 क‍िलो के Polar Bear को ही ले उड़े चोर

First published on: Feb 01, 2024 09:02 PM

संबंधित खबरें