---विज्ञापन---

जेल नहीं ये तो बार है! सलाखों के अंदर शराब-सिगरेट पीते कैदी, सामने आया Video

Karnataka Kalaburagi Central Jail Video Viral : जेल नहीं ये तो बार है। कैदियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोग जेल के अंदर शराब और सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 8, 2024 10:33
Share :
Kalaburagi Central Jail
जेल में पार्टी करते कैदी।

Karnataka Kalaburagi Central Jail Video Viral : अदालत दोषियों को सजा के रूप में जेल भेज देती है, लेकिन वे सलाखों के पीछे भी सांठगांठ करके जमकर पार्टी करते हैं। जेल के अंदर शराब और सिगरेट पीते हुए कैदियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया और इन कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह मामला कर्नाटक की कलबुर्गी सेंट्रल जेल का है, जहां से 6 कुख्यात कैदियों को राज्य की दूसरी जेलों में स्थानांतरित किया गया। अब इनमें से 4 कैदियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये आरोपी जेल के अंदर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वे लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे हैं और सिगरेट का धुआं उड़ा रहे हैं। साथ ही जेल के अंदर मोबाइल फोन और चार्जर भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 2 सरकारी नौकरियां छोड़ IPS बना, अधूरी रह गई ख्वाहिश; हादसे में मारे गए हर्षवर्धन की ये थी आखिरी इच्छा

कई कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि कलबुर्गी सेंट्रल जेल की मुख्य अधीक्षक आर अनिता ने अक्टूबर में कार्यभार संभालने के बाद से ही जेल के अंदर कैदियों की नापाक गतिविधियों पर नकेल कसी है। इस सांठगांठ को तोड़ने के लिए कई जेल कैदियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि जांच में यह पता चला कि उनमें से कई जेल के अंदर एक शानदार जीवन जी रहे थे।

यह भी पढे़ं : कर्नाटक में फिर होगा नाटक! पूर्व सीएम येदियुरप्पा की बढ़ेगी मुश्किल, कैबिनेट ने उठाया बड़ा कदम

दो महीना पुराना है ये वीडियो

वीडियो में दिख रहे कैदी वहीं हैं, जिन्होंने मुख्य जेल अधीक्षक आर अनीता की कार को उड़ाने की धमकी दी थी। जेल के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह वीडियो दो महीना पुराना है। उन्हें यह भी संदेह है कि वीडियो को जानबूझकर शराब जैसा दिखाने के लिए गिलास में चाय का काढ़ा डालकर पिलाया गया था। हालांकि, जेल अधीक्षक ने इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 08, 2024 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें