Kala Jathedi Parole Rejected: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी करने के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी को बड़ा झटका लगा है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी की बुधवार की पैरोल रद्द कर दी गई है। कोर्ट ने पैरोल रद्द करने का आदेश दिया। इस तरह गैंगस्टर की शादी के बाद एक ख्वाहिश अधूरी रह गई।
कोर्ट ने 2 घंटे की पैरोल की रद्द
दरअसल, काला जठेड़ी को सोनीपत के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे के लिए पैरोल दी थी। अब कोर्ट ने उसकी पैरोल रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर पैरोल रद्द करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने लिए 7 फेरे, देखें वीडियो #KalaJathedi #AnuradhaChaudhary #LadyDon #Exclusive pic.twitter.com/zFrkzQB7um
— News24 (@news24tvchannel) March 12, 2024
---विज्ञापन---
Today, two underworld don, Kala Jathedi & Anuradha alias Madam Minz tied the knot in Dwarka, Delhi
– Both the groom & bride are involved in murder, kidnapping, dacoity, extortion, & contract killings
– The court granted a 6-hour parole to Kala for the wedding.
– Over 250… pic.twitter.com/6UA5ciV7jC
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 12, 2024
VIDEO | Gangster Kala Jathedi-Madam Minz wedding: Gangster Sandeep alias Kala Jathedi arrives at banquet hall in Delhi's Dwarka. pic.twitter.com/SIVFwomUF8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024
13 मार्च को गृह प्रवेश की रस्म
बता दें कि काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी दिल्ली के एक बैंक्वेट हॉल में हुई। जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई। इसमें कोर्ट की इजाजत से ही मेहमानों को शामिल करने की अनुमति मिली थी। हालांकि शादी के बाद काला जठेड़ी को जहां तिहाड़ जेल भेज दिया गया तो वहीं अनुराधा चौधरी सोनीपत चली गई। जानकारी के अनुसार, काला जठेड़ी और अनुराधा की गृह प्रवेश की रस्म 13 मार्च को रखी गई है। इसके लिए काला जठेड़ी को पैरोल मिल गई थी, लेकिन अब कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया है।
Gangster Kala Jathedi Weds Don Madam Minz –
काला जठेड़ी सुबह 10 बजे दिल्ली के बैंक्वेट हॉल पहुंचा। गर्लफ्रेंड अनुराधा से शादी की। सबसे मिला, खाना खाया, बातचीत की। शाम 4 बजे वापस जेल चला गया। #Delhi pic.twitter.com/2rbuNX9lqn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2024
काला जठेड़ी पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज
आपको बता दें कि काला जठेड़ी को मैडम मिंज के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी से शादी करने के लिए कोर्ट ने सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक का समय दिया था। इसके बाद काला जठेड़ी को उम्मीद थी कि वह गृह प्रवेश की रस्म के लिए अपने गांव जा सकेगा, लेकिन कोर्ट ने उसे बड़ा झटका दे दिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला जठेड़ी पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या और रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल हैं।
"Gangster Kala Jathedi and Lady Don Anuradha Chaudhary tied the knot. Kala Jathedi arrived in a police van as a prisoner, while Anuradha drove herself in a Black Scorpio. The wedding took place amidst tight security at a banquet hall in Delhi. At 4 PM, once the parole ends, Kala… pic.twitter.com/C6cqLH4LaP
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 12, 2024
ये भी पढ़ें: Lady Don के साथ Gangster लेगा 7 फेरे, शादी का कार्ड नहीं आधार कार्ड दिखाकर मिल रही मेहमानों को एंट्री
तिहाड़ में हुई थी मुलाकात
वहीं अनुराधा चौधरी इससे पहले राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की प्रेमिका रह चुकी है। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात तिहाड़ में हुई थी। धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदली और अब दोनों ने हमसफर बनने का फैसला कर लिया है। ये भी कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ने राजस्थान और हरियाणा में अपने गैंग का साम्राज्य बढ़ाने के लिए इस शादी में मदद की है।
ये भी पढ़ें: डॉन के नाम की मेहंदी, तिहाड़ जेल से निकलेगी बारात, जानें गैंगस्टर Kala Jathedi की शादी में क्या-क्या इंतजाम?