---विज्ञापन---

झारखंड ट्रेन हादसे से रेल रूट बाधित, डायवर्ट की गईं 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Train Accident 17 Trains Route Changed: झारखंड रेल हादसे के कारण दक्षिण-पूर्वी रेलवे रूट बाधित हो गया है। ऐसे में रेलवे ने 2 ट्रेनें कैंसिल करने के साथ-साथ 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए नए रूट की जानकारी दी है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 30, 2024 12:53
Share :
Jharkhand Train Accident

Jharkhand Train Accident 17 Trains Route Diverted: आज सुबह झारखंड के जमशेदपुर में भीषण ट्रेन हादसा देखने को मिला। मुंबई-हावड़ा मेल (12810) अचानक पटरी से उतर गई। हादसा सुबह के लगभग 4 बजे हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गईं। इसकी वजह से दक्षिण पूर्वी रेलवे रूट बाधित हो गया है। ऐसे में रेलवे ने 2 ट्रेनें रद्द करने का आदेश दिया है तो वहीं 17 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। आइए जानते हैं कौन सी ट्रेन किस रूट से होकर गुजरेगी?

रेलवे ने जारी किया नोटिस

भारतीय रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए बदले रूट की जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार आज यानी 30 जुलाई 2024 को ट्रेन संख्या 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के पटरी से नीचे उतरने के कारण कई बड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

---विज्ञापन---
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्टेड रूट
12262 हावड़ा-CSMT मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस खड़गपुर-भद्रक
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस सिनी-कांद्रा-पुरुलिया-हटिया-नौगांव-राउरकेला
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस चांडिल-मुरी-हटिया-राउरकेला
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस टाटानगर-चांडिल-गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- चुनार-मानिकपुर-झांसी
18029 CSMT मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
12859 LTT मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस नौगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर
20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस नौगांव, हटिया, मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर
12890 SMVT बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेस नौगांव-मुरी-चांडिल-टाटानगर
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड-संभलपुर सिटी-कटक
12101 LTT मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस नौगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
12860 हावड़ा-CSMT मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नौगांव-राउरकेला
12810 हावड़ा-CSMT मुंबई मेल एक्सप्रेस खड़गपुर-मिदनापुर-अद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-नौगांव-राउरकेला
12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस नौगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-अद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर

कैसे हुआ हादसा?

मुंबई-हावड़ा मेल आज सुबह करीब 4 बजे जमशेदपुर के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन बगल में खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी और ट्रेन की 18 बोगियां चारों तरफ बिखर गईं। इस हादसे के पीछे ड्राइवर और लोकोपायलट की गलती बताई जा रही है। रेल प्रशासन के अनुसार डाउन लाइन पर मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी। ऐसे में मुंबई-हावड़ा मेल को रेड सिग्नल जारी किया गया था। मगर ट्रेन काफी स्पीड में थी। सिग्नल देखकर ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो झटके में ट्रेन की बोगियां एक-एक करके पटरी से उतरने लगी। इसके कारण अप लाइन भी बाधित हो गई और अब दोनों की लाइनों पर ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- 120KM रफ्तार, अचानक मच गई चीख पुकार…रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे और क्यों हुआ ट्रेन हादसा?

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 30, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें