Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jharkhand News: एक चूक ने छीनी 6 जिंदगियां, जानें झारखंड के गिरिडीह में कैसे हुआ भयंकर हादसा?

Road Accident in Jharkhand: बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। एक गलती ने झटके में दोनों वाहनों पर सवार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। आइए जानते हैं कि हादसा कब, कहां और कैसे हुआ?

Bike Scorpio Collision
Jharkhand Giridih Bike Scorpio Fierce Collision: झारखंड के गिरिडीह में एक चूक से 6 लोगों की जान चली गई। हादसा बीती रात करीब 2 बजे मधुबन थाना क्षेत्र में आने वाले लट्टकट्टो इलाके में हुआ। डुमरी-गिरिडीह रोड पर पुलिस पिकेट के पास बाइक और स्कॉर्पियो कार आपस में भिड़ गईं। हादसा गलत दिशा में ड्राइविंग करने के कारण हुआ। हादसे में बाइक और स्कॉर्पियो सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। बाइक पर 2 लोग सवार थे और स्कॉर्पियो में 4 लोग थे, जिनके शव स्कॉर्पियो काटकर निकाले गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने डुमरी SDPO सुमित कुमार को दी और उन्होंने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और गाड़ियों को जब्त किया। यह भी पढ़ें: सारे कपड़े उतारकर पीटा, थूककर पानी पीने को दिया…केरल में रैगिंग का शिकार हुए छात्र की आपबीती

मारे गए 4 लोग एक दूसरे के रिश्तेदार

SDPO सुमित कुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो आ रही थी और बाइक जा रही थी। जब बाइक कार के पास से निकली तो मोड़ होने के कारण बाइक की साइड स्कॉर्पियो को लग गई। इससे स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ा होगा और वह सड़क से उतरकर पेड़ से भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद बाइक में भी आग लग गई थी। दोनों बाइक में सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो पर धनबाद का नंबर है और कार सवार लोग गिरिडीह से ईसरी जा रहे थे। हादसे में मारे गए स्कॉर्पियो सवार लोगों की पहचान गिरिडीह के इसरी बाजार निवासी 40 वर्षीय सोमेश चंद्र, रिश्तेदार गुलाब कुमार और मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांव दरियापुर निवासी 21 वर्षीय गोपाल कुमार के रूप में हुई। बाइक सवार युवकों के नाम मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी 55 वर्षीय हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी 26 वर्षीय बबलू मांझी के रूप में हुई। यह भी पढ़ें:Plane Crash in Toronto: क्रैश लैंडिंग के बाद कैसे पलट गया था विमान? इनसाइड वीडियो ने रिवील किया

गिरिडीह में ही एक और हादसा हुआ

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास भी बीती रात एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हुआ, जिसे हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम आशीष कुमार और अभिषेक कुमार है और दोनों चचेरे भाई थे। घायल युवक का नाम बिहार निवासी संदीप ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर है।


Topics:

---विज्ञापन---