---विज्ञापन---

देश

जम्मू-श्रीनगर हाईवे हुआ बंद, तो ‘वंदे भारत बनी शादी स्पेशल ट्रेन’

Jammu Kashmir News: पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाइवे पूरी तरह बंद है। इस मार्ग पर कई जगहों पर हुए भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध है और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को एक युवक को अपनी शादी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन से अपनी बारात लेकर रामबन जाना पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 4, 2025 16:43
Jammu and Kashmir News, Jammu and Kashmir, Jammu and Kashmir Tala Khabar, Jammu-Srinagar Highway, Vande Bharat Train, Landslide, जम्मू-कश्मीर न्यूज, जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर ताला खबर, जम्मू-श्रीनगर हाईवे, वंदे भारत ट्रेन, भूस्खलन
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन

Jammu Kashmir News: पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाइवे पूरी तरह बंद है। इस मार्ग पर कई जगहों पर हुए भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध है और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से सतही संपर्क टूट गया है। ऐसे में गुरुवार को एक युवक को अपनी शादी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन से अपनी बारात लेकर रामबन जाना पड़ा है। ट्रेन में जाने के कारण दूल्हा और उसके परिवार के लोग काफी चिंतित रहे। इसके अलावा इस मार्ग पर जगह जगह हुए भूस्खलन के मलबे को प्रशासन की टीमें हटाने का प्रयास कर रही है और मार्ग पर यातायात सुचारु करने के प्रयास में जुटी है।

जम्म-श्रीनगर हाइवे पर 3000 से अधिक वाहन फंसे

जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों मे पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा आने के कारण बीती 26 अगस्त से बंद है। जिसके कारण इस राजमार्ग पर लगभग 3000 से अधिक वाहन भी फंसे हुए हैं। कुछ वाहनों को सोमवार को आंशिक रूप से निकलने की अनुमति दी गई थी, मगर अभी भी कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर भी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन भी हो रहा है। जिसके कारण नेशनल हाईवे अवरुध है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशसान की ओर से यह नेशनल हाइवे पर प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और हाईवे पर हुए भूस्खलन के बाद मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7 लोगों की मौत, मलबे में बह गए कई घर

वंदे भारत से बारात लेकर रामबन पहुंचा दुल्हा

जम्मु-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है। बताया गया है कि कटरा में रहने वाले रविंदर शादी है। गुरुवार को उन्हे रामबन जिले के बनिहाल बरात लेकर जाना है, मगर हाईवे के बंद होने के कारण दूल्हा समेत उसके परिवार के लोग परेशान रहे। इसके बाद निर्णय लिया गया कि बारात को कटरा से कश्मीर की और शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से ले जाया जाए। इसके बाद दूल्हा अपनी बरात लेकर ट्रेन से रामबन पहुंचा है। इस दौरान दूल्हा और उसके परिवार काफी चितंत रहे। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ के 12 से अधिक जिले प्रभावित हो रहें और लगभग 3 लाख से अधिक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेें- जम्मू कश्मीर के रामबन में फटा बादल, 3 लोगों की मौत, कई लापता

First published on: Sep 04, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.