---विज्ञापन---

Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण का मतदान आज, 26 सीटों पर 239 प्रत्याशी; ‘धरती के स्वर्ग’ में कैसा है माहौल?

Jammu Kashmir Second Phase Voting : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान आज होने वाला है। इस रिपोर्ट में समझिए दूसरे चरण के सभी समीकरण।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Sep 25, 2024 05:57
Share :
Jammu Kashmir Assembly Election

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस समय माहौल चुनावी है। आज यहां विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी, जिसने इस चरण को बड़े राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम बना दिया है। 26 विधानसभा सीटों पर कुल 239 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी भी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13.12 लाख, महिलाओं की संख्या 12.65 लाख और थर्ड जेंडर के रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 53 है। बता दें कि जिन 26 सीटों पर मतदान आज होना है उनमें से 11 जम्मू में और 15 कश्मीर संभाग में आती हैं। 25 सितंबर को राज्य में पहले चरण की वोटिंग हुई थी जिसमें 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब यह केंद्र शासित प्रदेश दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, किस पार्टी का क्या प्लान?

जिन विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना हैं उनमें से 11 सीटें कश्मीर घाटी के 3 जिलों (गांदरबल, श्रीनगर और बड़गाम) और 15 सीटें जम्मू संभाग के 3 जिलों (रियासी, राजौरी और पुंछ) जिलों में आती हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नजर कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर होगी। वहीं, भाजपा पीर पंजाल वैली के राजौरी और पुंछ में अपनी सीटें बढ़ाने पर फोकस कर रही है। मतदान को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्तकर दी गई है। नए चेक पॉइंट बनाए गए हैं, उग्रवादियों पर नजर रखी जा रही है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जेल में गलत तरीके से बंद किए गए युवाओं को रिहा करने का वादा किया है। गांदरबल में अब्दुल्ला का मुकाबला अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद से होगा जो हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। इसके अलावा प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद भी इसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गुलाम नबी आजाद अपनी रैलियों के दौरान कह चुके हैं कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने झूठे वादों के जरिए जनता को बहकाने की कोशिश कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Sep 25, 2024 05:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें