---विज्ञापन---

Train Cancelled Today: रेलवे ने कैंसिल की 16 ट्रेनें, 20 हुईं लेट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे ने मौसम और कई कारणों के चलते आज 16 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। करीब 20 ट्रेनों का देरी से संचालन किया जाएगा, देखिए पूरी लिस्ट।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 10, 2025 08:27
Share :
Train Cancelled Today

Train Cancelled Today: देश में मौसम बदल रहा है, हर तरफ घना कोहरा देखने को को मिल रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों हो रही है। रेलवे ने आज भी 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही 20 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो स्टेशन पहुंचने से पहले कैंसिल और देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

ट्रेन संख्या- 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 12215, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 19092, गोरखपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 22634, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
ट्रेन संख्या- 22918, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-22917, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार जंक्शन
ट्रेन संख्या- 19020, हरिद्वार जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-14662, जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन संख्या- 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 14611, गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22706, जम्मू तवी-तिरुपति
ट्रेन संख्या- 22439, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Train Cancelled Today: कोहरे के चलते आज 30 ट्रेनें कैंसिल, कई लेट, लिस्ट देखें

इन ट्रेनों का देरी से होगा संचालन

ट्रेन संख्या- 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15743, फरक्का एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15658, ब्रह्मपुत्र एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12397, महाबोधी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12555, गोरखधाम एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12451, श्रमशक्ति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12275, नई दिल्‍ली हमसकर एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12309, तेजस राजधानी
ट्रेन संख्या- 14217, ऊंचाहार एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12427, रीवा आनंद विहार एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12367, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12417, प्रयागराज एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12391, श्रमजीवी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 14207, पद्मावत एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12229, लखनऊ मेल
ट्रेन संख्या- 15127, काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12429, लखनऊ नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12557, सप्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 22181, जेबीपी निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12409, गोंडवाना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 10, 2025 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें