पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत के हमले के डर से पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से लेने की तैयारी कर रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, वायुसेना और नोसैना को फ्री हैंड देते हुए निर्देश दिए हैं कि आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की तारीख, समय और तरीका खुद तय करें। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।
यह भी पढ़ें:UN के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बोला- अगर हालात बिगड़े तो पूरा हक है बैठक बुलाने का
2 महीने के लिए की गई तैयारी
भारत पाकिस्तान में बढ़ते इसी तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में खलबली मची हुई है। POK की हुकूमत ने LOC के पास रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिया है। POK के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने विधानसभा में बताया कि LOC के पास स्थित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 2 महीने के लिए खाने-पीने के सामान, दवाइयां के भंडारण के निर्देश जारी किए गए हैं। LOC के पास रहने वाले लोगों की बुनियादी जरूरतों के लिए एक इमरजेंसी फंड भी बनाया गया है।
मदरसे और एयर स्पेस बंद किया
प्रधानमंत्री हक ने बताया कि POK में 1000 से ज्यादा मदरसे बंद करके 10 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गर्ठ हैं। लोगों से बंकर बनवाए जा रहे हैं। गिलगित, स्कार्दू, POK में सभी कमर्शियल फ्लाइट्स को अचानक रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NOTAM (नोटिस फॉर एयरमेन) जारी करके एक महीने के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस भारत के लिए बंद कर दिया गया है। जल सेना, थल सेना और वायु सेना युद्धाभ्यास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: ‘एक आतंकी मरते ही एक पटाखा फोड़ें’; बिहार के मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान
स्कूली बच्चों के दी जा रही ट्रेनिंग
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्कूली बच्चों को स्कूल न भेजकर ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जा रही है। स्ट्रेचर पर घायलों को लाना और ले जाना सिखाया जा रहा है। मरहम पट्टी करना सिखाया जा रहा है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और POK को लेकर छिड़ा विवाद लंबे समय से चल रहा है। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच 2 युद्ध हो चुके हैं।
इसलिए जब-जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो युद्ध के हालात बन जाते हैं और बॉर्डर से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। अगर जंग छिड़ जाए तो लोगों की जान को खतरा तक पैदा हो जाता है। अब जिस तरह से POK में LOC के पास तैयारी चल रही है, लग रहा है कि भारत पाकिस्तान में फिर जंग छिड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें:‘हां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे’; पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा