---विज्ञापन---

देश

‘नई सरकार अति पर पहुंचती है, फिर औसत पर आ जाती है’, H1-बी वीजा पर अमेरिकी गर्वनर फिल मर्फी ने ट्रंप को घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हर फैसले पर अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं. टैरिफ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इसके अलावा ट्रंप के हर फैसले पर कोई न कोई विवाद हो ही जाता है. अब ट्रंप ने भारत को झटका देने की कोशिश की है. ट्रंप ने H-1B वीजा पर सालाना 100,000 डॉलर […]

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 20, 2025 07:52
H1-बी वीजा पर अमेरिकी गर्वनर फिल मर्फी ने ट्रंप को घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हर फैसले पर अपने ही घर में घिरते जा रहे हैं. टैरिफ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इसके अलावा ट्रंप के हर फैसले पर कोई न कोई विवाद हो ही जाता है. अब ट्रंप ने भारत को झटका देने की कोशिश की है. ट्रंप ने H-1B वीजा पर सालाना 100,000 डॉलर की अतिरिक्त फीस लगाने की घोषणा की है। यह नियम 21 सितम्बर 2025 से लागू होगा। इससे सबसे ज्यादा फर्क भारतीयों को पड़ेगा।

इस नियम पर एक ट्रंप फिर अपने ही घर में घिर गए हैं। H-1B वीजा पर बात करते हुए न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि जब नई सरकारें आती हैं, तो वे अक्सर जरूरत से ज्यादा सुधार कर देती हैं। शुरुआत में वे अति पर पहुंच जाती हैं, और फिर समय के साथ औसत पर लौट आती हैं। मर्फी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं और विश्वास करता हूं कि यहां भी ऐसा ही होगा। गर्वनर फिल मर्फी इस समय भारत दौरे पर हैं, दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से बात की।

---विज्ञापन---

टैरिफ पर क्या बोले मर्फी

50 प्रतिशत टैरिफ पर बात करते हुए मर्फी ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका काफी विरोध हुआ। मुझे यकीन नहीं है कि यह सिर्फ डेमोक्रेट्स की ओर से था। यह डेमोक्रेट अभी दिल्ली में है, और यह कोई संयोग नहीं है। मर्फी ने कहा कि रूस को जो मिल रहा है, वह उसके लायक है। लेकिन कोई ऐसा तरीका तो होना ही चाहिए जिससे आप दुनिया के हमारे सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक को तोड़े बिना ऐसा कर सकें। कहा कि मैं टैरिफ के पक्ष में नहीं हूं। मैं मानता हूं कि रूस एक आक्रामक राष्ट्र है, और उन्हें दबाना जरूरी है।

2 हजार भारतीय छात्र कर रहे वीजा का इंतजार

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि हमें वीजा खासकर छात्र वीजा के मामले में एक और साझा आधार तलाशने की ज़रूरत है। कहा कि 2,000 से ज्यादा भारतीय छात्र अपने वीजा का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए यह एक और चुनौती है जिस पर हमें काम करना होगा। मुझे विश्वास है कि हम करेंगे। मेरा अनुमान है कि यह रातों रात नहीं होगा।

First published on: Sep 20, 2025 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.