---विज्ञापन---

देश

Goa Night Club Fire: विदेश भागे नाइट क्लब के दोनों मालिक, IndiGo के विमान से पहुंचे फुकेट; जानें कैसे

Goa Night Club: हाल ही में गोवा के रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गोरव लुथरा, हादसे के पांच घंटे बाद ही देश छोड़ दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी मुंबई से इंडिगों की फ्लाइट से थाइलैंड के फुकेट पहुंचे हैं.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 8, 2025 22:33
Goa Club Fire
गोवा के क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

गोवा के एक नाइट क्लब में बीते दिनों हुए भयानक अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले ही नाइट क्लब के मालिक के घर तक पुलिस पहुंचती, वो पहले ही भारत छोड़कर विदेश भाग गया. जी हां, हाल ही में गोवा के रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गोरव लुथरा, हादसे के पांच घंटे बाद ही देश छोड़ दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी मुंबई से इंडिगों की फ्लाइट से थाइलैंड के फुकेट पहुंचे हैं.

कैसे और कब भागे विदेश?


(ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन) Bureau of Immigration से जानकारी मिली कि दोनों मालिक आग लगने के तुरंत बाद 7 दिसंबर को सुबह 05.30 बजे 6E 1073 फ्लाइट लवकर फुकेट निकल गए थे. गोवा पुलिस ने रेस्टोरेंट बार मालिक गौरव और सौरभ लूथरा के दिल्ली के घर टीम भेजी लेकिन वो घर पर नहीं मिले. इनके घर पर गोवा पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है, 7 दिसंबर को दोनों के खिलाफ एलओसी जारी कर दी गई थी गोवा पुलिस की रिक्वेस्ट पर ताकि दोनों देश छोड़कर न भाग सके लेकिन दोनों पहले ही फरार हो चुके है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने निकाला, वरिष्ठ नेताओं पर लगाया था पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप

दिल्ली से मैनेजर गिरफ्तार


इससे जांच में शामिल न होना इनकी इंटेंशन को दर्शाता है. गोवा पुलिस ने सीबीआई की मदद से इंटरपोल के जरिए इनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए कोशिश शुरू कर दी है. आज गोवा पुलिस ने इनके एक मैनेजर को भरत कोहली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर बॉडी घरवालों को हैंडओवर कर दिया है. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि गोवा पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है. इसके लिए सीबीआई टीम के साथ तालमेल स्थापित करने के लिए कदम उठाए गए हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 08, 2025 09:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.