Nepal PM India Visit: भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक हुई। इस दौरान अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर मंथन किया गया।
पीएम मोदी और उनके समकक्ष प्रचंड ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया। रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का भी अनावरण किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगी पार्टी
#WATCH | Exchange of agreements takes place between India and Nepal in the presence of Prime Minister Narendra Modi and Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ pic.twitter.com/srfXbgvuSs
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 1, 2023
मैंने नेपाल को दिया था हिट फॉर्मूला
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, 9 साल पहले, 2014 में, कार्यभार संभालने के तीन महीने के भीतर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक ‘हिट’ फार्मूला दिया था- हाई& ways, आई-ways, और ट्रांस-ways। मैंने कहा था कि भारत और नेपाल के बीच ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे कि हमारे बॉर्डर्स, हमारे बीच barriers न बने
10 साल में 10 हजार मेगावाट बिजली करेंगे आयात
पीएम ने कहा कि नेपाल के लोगो के लिए, नए रेल रूट्स के साथ साथ, भारत के इनलैंड वॉटरवेस की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। आज मैंने और प्रधान मंत्री प्रचण्ड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। आज भारत और नेपाल के बीच ‘लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट’ संपन्न हुआ है। इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। pic.twitter.com/osuiLZhl1C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2023
रामायण सर्किट परियोजना में आएगी तेजी
पीएम माेदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए। हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे। …और इसी भावना से हम सभी मुद्दों को, चाहे Boundary का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें