PM Modi CM Yogi Adityanath Got Threat Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी मिली है। वहीं मुंबई में सरकार द्वारा संचालित सर JJ अस्पताल को भी धमाका करके उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार देर रात एक शख्स ने मुंबई कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कॉल को ट्रेस करके आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार करके राहत की सांस ली। आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस तरह धमकी देने के पीछे कामरान का मकसद क्या था, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह भी जानने में जुटी है कि आरोपी का कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से तो नहीं।
Mumbai Police say, “A man arrested for placing threat calls at Mumbai Police Control Room in the name of Dawood Ibrahim gang. The man had claimed that the gang had told him to blow up PM Modi and UP CM Yogi Adityanath. The caller had also threatened to blow up JJ Hospital. Case…
— ANI (@ANI) November 21, 2023
---विज्ञापन---
जुलाई 2023 में भी मिली थी दोनों को मारने की धमकी
बता दें कि जुलाई महीने में भी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार निशाने पर हैं। आरोपी ने एक और 26/11 जैसे आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 509 (2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसी महीने UP-112 हेल्पलाइन नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गोरखपुर निवासी अरुण कुमार ने 9 जुलाई को धमकी भरा फोन किया था। कॉल आते ही पुलिस टीम हरकत में आई और फोन करने वाले संजय कुमार की लोकेशन गोरखपुर जिले के देवराड गांव में ढूंढी। बाद में पता चला कि कुमार ने नशे में होने पर हेल्पलाइन पर कॉल किया था।
Maharashtra | Mumbai’s traffic control room receives threat message, threatening that UP CM Yogi Adityanath & PM Modi govt are on target. The accused also threatened to be ready for a 26/11 like terrorist attack. A case under section 509 (2) of the IPC has been registered against…
— ANI (@ANI) July 18, 2023
अंबानी परिवार को भी दी गई थी मारने की धमकी
बता दें कि नवंबर महीने में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी तेलंगाना का रहने वाला है और सिर्फ 19 साल का है। उसने मुकेश अंबानी को 5 ईमेल भेजकर 400 करोड़ रुपये मांगे थे। महाराष्ट्र की गामदेवी पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई। उसे कोर्ट में पेश करके 8 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गणेश ने शादाब बनकर मुकेश अंबानी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर 400 करोड़ नहीं दिए तो मरवा दिए जाओगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि मुकेश अंबानी को उसने 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 5 ईमेल भेजकर 400 करोड़ रुपये मांगे थे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।