---विज्ञापन---

देश

Dawood Ibrahim का करीबी रिश्तेदार है ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, ‘कप्तान’ ने खुद किया कबूल

Dawood Ibrahim Connection With Pakistani Crickter: क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिश्ता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है? जानिए उनकी बेटी की शादी, उनके संबंध और इस विवाद से जुड़ी पूरी कहानी।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 25, 2025 12:34
Dawood Ibrahim Connection With Pakistani Crickter
Dawood Ibrahim Connection With Pakistani Crickter

Dawood Ibrahim Connection With Pakistani Crickter: क्या आपको पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक पूर्व कप्तान दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार है। जी हां वही अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद जिस पर 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोप लगे थे। दाऊद का यह रिश्तेदार क्रिकेट के मैदान में भारत का बड़ा दुश्मन था। हम बात कर रहे हैं जावेद मियांदाद की, जो आतंकी दाऊद के रिश्तेदार हैं, क्योंकि उनके बेटे जुनैद की शादी डॉन की बेटी माहरुख से 2005 में हुई थी।

जावेद मियांदाद की बेटी की शादी

यह शादी अगस्त के महीने में साल 2005 में हुई थी। हालांकि दाऊद ने शादी और रेसेप्शन दोनों ही फंक्शन अटैंड नहीं किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नहीं चाहता था कि मीडिया उसकी तस्वीर निकाले। दाऊद को भारतीय अधिकारियों ने 1993 में मुंबई बम धमाकों में वॉन्टेड घोषित किया हुआ है। इन सीरियल ब्लास्ट में 250 लोगों की जान गई थी। यह हमला भारत के इतिहास के सबसे भयानक हमलों में से एक था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कनाडा बैठे हजारों भारतीयों के लिए बुरी खबर, स्टडी और वर्क वीजा से जुड़ा बड़ा फैसला

जावेद ने भी किया था कबूल

यह केवल खबरें ही नहीं हैं, खुद पाकिस्तानी लेजेंड जावेद मियांदाद ने खुलकर अपने दाऊद के साथ रिश्तों को कबूल किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि यह उनके लिए फख्र की बात है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया था कि वह दाऊद को लंबे वक्त से जानते हैं और उन्होंने दुबई में हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी जिक्र किया था। इस दौरान जावेद ने दाऊद इब्राहिम की काफी तारीफ भी की थी और कहा था कि उन्होंने मुस्लिम समाज के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा था, दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है, उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा।

---विज्ञापन---

कौन हैं जावेद मियांदाद

वैसे तो जावेद मियांदाद जाना पहचाना नाम हैं, लेकिन जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वो एक मशहूर क्रिकेट लेजेंड हैं। वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं इसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई अलग-अलग पदभार संभालने का मौका मिला। जानकारी के लिए बता दें कि जावेद ने 124 टेस्ट और 233 ओडीआई मैच खेले हैं। उन्होंने इमरान खान की कप्तानी में 1992 ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) जीता था

यह भी पढ़ें: बंगाल में भूकंप के बाद अब पुल गिरने की खबर, देखें साउथ कोरिया में कैसे हुआ हादसा?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 25, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें