---विज्ञापन---

देश

छोटी आंखें तो कभी सिंगल रहने के बयान पर सुर्खियां बटोरने वाले नागालैंड के मंत्री का ‘डांस’ वीडियो वायरल

नई दिल्ली: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इनमा अलॉन्ग कभी अपनी छोटी आंखें होने के फायदे गिनाते तो कभी सिंगल रहने के बयान पर सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं। इस बार उनका डांस वीडियो वायरल हुआ है। वह भगवान का राज्य में अच्छी फसल देने के लिए धन्यवाद देने के लिए डांस कर रहें हैं। See, […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 2, 2022 14:59

नई दिल्ली: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इनमा अलॉन्ग कभी अपनी छोटी आंखें होने के फायदे गिनाते तो कभी सिंगल रहने के बयान पर सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं। इस बार उनका डांस वीडियो वायरल हुआ है। वह भगवान का राज्य में अच्छी फसल देने के लिए धन्यवाद देने के लिए डांस कर रहें हैं।

 

मंत्री ने खुद ट्वीट कर वीडियो सांझा करते हुए लिखा “देखो, मैं भी नाच सकता हूँ!” वीडियो में, इम्ना को उत्सव में भाग लेते और एक समूह नृत्य में स्थानीय लोगों के साथ शामिल होते हुए देखा जा सकता है।

युवा पीढ़ियों को दिया

मंत्री ने लिखा, “#Tsungremong-‘ (सुंगरेमोंग’) एओ नागाओं का त्योहार एक भरपूर फसल का आशीर्वाद देने के लिए मनाया जाता है। एक समृद्ध विरासत को उत्साहपूर्वक संरक्षित किया गया और युवा पीढ़ियों को दिया गया।” इस वीडियो को अब तक 10,034 हजार से अधिक लोग देख चुकें हैं। लोग इनकी पुरानी वीडियो की तरह इसे भी पसंद कर रहें हैं। वीड़ियो को कुछ घंटे में ही 11.5 के लोग लाइक कर चुकें हैं और इस पर 900 कमेंट हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 02, 2022 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें