प्रभाकर मिश्रा, नई दिल्ली: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान सीजेआई यूयू ललित ने आज यानी मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत 50वें मुख्य न्यायधीश होंगे।
बता दें कि कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी। परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।
Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud (in file pic) as his successor.
---विज्ञापन---Justice Chandrachud to become the 50th CJI. Chief Justice UU Lalit is retiring on November 8 this year. pic.twitter.com/p0OymLfp0n
— ANI (@ANI) October 11, 2022
दरअसल, चीफ जस्टिस यूयू ललित इस साल 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस यूयू ललित केवल 74 दिनों तक इस पद पर रहेंगे। पूर्व सीजेआइ एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल केवल ढाई महीने का है जबिक इससे पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा है।
अभी पढ़ें – Bengal: TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने किया गिरफ्तार, बंगाल शिक्षा घोटाले में मिला लिंक
वहीं अगर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अगर सीजेआइ बन जाते हैं तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वे 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्ति होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें