Chennai: चेन्नई (Chennai) के मरीना बीच (Marina Beach) पर पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि (M Karunanidhi) के सम्मान में “कलम स्मारक” बनाने के प्रस्ताव पर जन सुनवाई के दौरान हंगामा हो गया। डीएमके (DMK) और एआईएडीएमके (AIADMK) के कार्यकर्ताओं ने पक्ष और विपक्ष में तर्क देते हुए बवाल खड़ा कर दिया।
प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष को लेकर भिड़े
जानकारी के मुताबिक चेन्नई में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की याद में मरीना बीच पर ‘कलम स्मारक’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसको लेकर खींचतान मची हुई है। बताया गया है कि जनसभा में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा, अन्नाद्रमुक और इनके सहायत दलों ने इस परियोजना का विरोध किया।
और पढ़िए – राष्ट्रपति मुर्मू ने देश के सामने रखी ‘नए भारत’ की तस्वीर, जानें अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
#WATCH |Ruckus at Kalaivanar Arangam in Chennai during a public meeting of Tamil Nadu Pollution Control Board over 'Pen Statue' erection plan at Marina beach
---विज्ञापन---DMK & AIADMK supporters created uproar in support & against(respectively)over the statue in memory of ex-CM M Karunanidhi pic.twitter.com/iuKX7QkVp6
— ANI (@ANI) January 31, 2023
भाजपा नेताओं ने लगाए ये आरोप
बैठक में भाग लेने वाले भाजपा सदस्यों का आरोप है कि डीएमके सदस्यों ने परियोजना के खिलाफ अपनी राय देने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने चिल्लाने और हंगामा करने की कोशिश की। वहीं स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
NTK नेता ने किया बड़ा ऐलान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक DMK और AIADMK समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में कलम स्मारक बनाने के प्रस्ताव हंगामा किया। नाम तमिलर काची (NTK) के प्रमुख सीमन ने कहा है कि अगर समुद्र में ‘कलम की मूर्ति’ खड़ी की जाती है, तो मैं उसे नष्ट कर दूंगा। अगर DMK करुणानिधि की याद में मूर्ति लगाना चाहती है, आप अपनी पार्टी के मुख्य कार्यालय अरिवलयम में लगा सकते हैं।
मरीन बीच पर लगेगी 42 मीटर की मूर्ति
बता दें कि डीएमके सरकार ने चेन्नई के मरीन बीच पर 42 मीटर ऊंची विशाल मूर्ति लगाने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए 81 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत रखी गई है। इसके अलावा कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने परियोजना के बारे में चिंता जताई है, क्योंकि स्मारक की प्रस्तावित साइट समुद्र के तटीय क्षेत्र में आती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें