---विज्ञापन---

देश

By Poll Election 2025: तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर उपचुनाव में 40.20% मतदान, जानिए कहां पर कितनी हुई वोटिंग?

By-Election 2025 Updates: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग की जाएगी. इसी के साथ देश के अन्य राज्यों में भी 11 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसमें राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब और मिजोरम समेत कई राज्य हैं, जहां पर वोट डाले गए.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 11, 2025 19:59
CHunav
Photo Credit- X

By Poll Election 2025 Updates: 11 नवंबर 2025 का दिन देश की राजनीति के लिए काफी खास है. एक तरफ बिहार चुनाव का आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो गया, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा में भी उपचुनाव के लिए मतदान किया गया है. आज 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कैद हो गया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के अलावा, नगरोटा और बडगाम में JKNC-BJP के बीच टक्कर है. इस चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आ जाएंगे. उपचुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

17:18 (IST) 11 Nov 2025
Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: तरनतारन उपचुनाव दोपहर 3:00 बजे तक 47.48% मतदान

Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: तरनतारन में हो रहे उपचुनाव-2025 में दोपहर 3:00 बजे तक 47.48% मतदान हुआ है

17:02 (IST) 11 Nov 2025
Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: तेलंगाना में जुबली हिल्स सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 40.20% मतदान हुआ

Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: तेलंगाना में जुबली हिल्स सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 40.20% मतदान हुआ

14:14 (IST) 11 Nov 2025
Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: दोपहर 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?

बडगाम (जम्मू-कश्मीर) - 34.01 फीसदी

नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) - 52.44 फीसदी

घाटशिला (झारखंड) - 54.08 फीसदी

डम्पा (मिजोरम) - 56.35 फीसदी

नुआपाड़ा (ओडिशा) - 51.42 फीसदी

तरनतारन (पंजाब) - 36.62 फीसदी

अंता (राजस्थान) - 47.77 फीसदी

जुबली हिल्स (तेलंगाना) - 31.94 फीसदी

13:37 (IST) 11 Nov 2025
Jubilee Hills By Poll Election 2025 LIVE: मगंती सुनीता ने परिवार के साथ डाला वोट

जुबली हिल्स उपचुनाव में BRS उम्मीदवार मगंती सुनीता ने अपने परिवार के साथ येलारेड्डीगुडा के श्री कृष्णदेवराय नगर वेलफेयर सेंटर में बने पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग की. ये सीट उनके पति BRS विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हो गई थी.

12:03 (IST) 11 Nov 2025
Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: पीठासीन अधिकारी निलंबित

उपचुनाव ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, आर.एस. गोपालन ने बताया कि एक पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है. निलंबित करने का कारण गोपनीयता का उल्लंघन बताया गया है. पीठासीन अधिकारी को डीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया.

11:52 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) - 34.47 फीसदी

बडगाम (जम्मू-कश्मीर) - 21.74 फीसदी

घाटशिला (झारखंड) - 34.32 फीसदी

डम्पा (मिजोरम) - 34.38 फीसदी

नुआपाड़ा (ओडिशा) - 32.51 फीसदी

तरनतारन (पंजाब) - 23.35 फीसदी

अंता (राजस्थान) - 28.74 फीसदी

जुबली हिल्स (तेलंगाना) - 20.76 फीसदी

11:49 (IST) 11 Nov 2025
Nuapada By Poll Election 2025 LIVE: EVM मशीन में आई गड़बड़ी

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरएस गोपालन ने कहा कि 'आज सुबह 5:30 बजे सभी 358 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल शुरू हुए और सभी में संपन्न हो गए. मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनों में खराबी आ गई, जिन्हें बदलना पड़ा. तीन बैलेटिंग यूनिट और तीन कंट्रोलिंग यूनिट बदली गईं. इसके बाद एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में फिर से खराबी आ गई, जिसके कारण उसे बदलना पड़ा.'

11:23 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: कहां कितना मतदान हुआ?

आज सुबह से जम्मू-कश्मीर समेत 6 राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मिजोरम के डम्पा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 18.38 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद झारखंड के घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में 17.33 प्रतिशत मतदान हुआ.

10:56 (IST) 11 Nov 2025
Anta By Poll Election 2025 LIVE: युवाओं में दिख रहा जोश

अंता (राजस्थान) विधानसभा उपचुनाव में युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है. अंता निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आए युवाओं की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां युवा मतदाता अपनी स्याही लगी उंगली दिखा रहे हैं.

09:44 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: पोचम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना

तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने आज हैदराबाद के श्री श्री श्री पोचम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की.

08:42 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: एसएस राजामौली ने डाला वोट

तेलंगाना में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला. वह जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए शेखपेट पहुंचे.

08:40 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने वोट डाला

ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने वोट डाला. यह सीट बीजद विधायक और उनके पिता राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद खाली हुई थी.

08:14 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: तरनतारन में वोटिंग

पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लोगों ने अपना वोट डाल रहे हैं. यह सीट आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली थी.

07:51 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: बडगाम में मतदान जारी

बडगाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए बडगाम के एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग. यह सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी.

07:16 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: वोट डालने पहुंचने लगे वोटर्स

8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ओडिशा के नुआपाड़ा स्थित एक मतदान केंद्र से लोग वोट डालते पहुंच रहे हैं. यह सीट बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद खाली हुई थी.

07:14 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: दिल्ली में धमाके के बाद हाई सिक्योरिटी

बीती शाम दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में भी उपचुनाव के दौरान सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

07:12 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: कौन से राज्यों में हैं उपचुनाव

आज आज 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा 8 सीटों पर मतदान होना है. इनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा राज्य शामिल हैं.

1- जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा

2- झारखंड के घाटशिला

3- पंजाब के तरनतारन

4- राजस्थान के अंता

5- तेलंगाना के जुबली हिल्स

6- मिजोरम के डम्पा

7- ओडिशा के नुआपाड़ा

07:07 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा में आज मतदान हो रहा है.

07:06 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: राजस्थान के अंता उपचुनाव

अंता के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. राजस्थान विधानसभा से भाजपा नेता कंवर लाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

07:05 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मतदान

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. यह सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी.

07:05 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: ओडिशा के नुआपाड़ा में मतदान

ओडिशा के नुआपाड़ा में एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जहां पर मॉक पोल चल रहा है. बता दें कि यह सीट बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद खाली हुई थी.

07:05 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग

तेलंगाना में जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. यह सीट बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी.

07:05 (IST) 11 Nov 2025
By Poll Election 2025 LIVE: घाटशिला और जुबली हिल्स सीट पर चुनाव

घाटशिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया था. तभी से ये सीट खाली थी. वहीं, तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन की वजह से खाली थी.

First published on: Nov 11, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.