---विज्ञापन---

देश

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही एक्शन मोड में आए नितिन नबीन, आने वाले चुनावों पर फोकस, जानिए किसे दी बड़ी जिम्मेदारी?

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन ने अपना पहला फैसला लिया है. उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव, तेलंगाना निकाय चुनाव और ग्रेटर बेंगलुरु निकाय चुनावों के लिए प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए हैं.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 21, 2026 07:57
BJP President Nitin Nabin
Credit: Social Media

नितिन नबीन ने मंगलवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालते ही वो एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव और कुछ नगर निगम चुनावों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्तियों समेत अपने कार्यकाल के पहले निर्णयों पर मुहर लगा दी. इन नियुक्तियों को नबीन की संभावित टीम और उनके नेतृत्व में पार्टी के भविष्य की झलक के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं पार्टी कार्यकर्ता’, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

---विज्ञापन---

विनोद तावडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नितिन नबीन ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को केरल विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रभारी और चंडीगढ़ महापौर चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. तावड़े पार्टी के वर्तमान महासचिवों में सबसे वरिष्ठ हैं. वो बिहार के भी पार्टी प्रभारी हैं, जहां नवंबर में NDA ने शानदार जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि वो नितिन नबीन की खास टीम में अपनी जगह बना सकते हैं. तावड़े का साथ देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को नियुक्त किया गया ह. उन्हें केरल चुनावों के लिए सह-प्रभारी बनाया गया है.

राम माधव का भी नाम शामिल

नियुक्तियों की सूची में एक और बड़ा नाम राम माधव का है, जो बेंगलुरु नगर निगम चुनाव के प्रभारी होंगे. माधव तत्कालीन BJP अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव थे. 2015 में जब BJP और PDP के बीच गठबंधन का फैसला लिया गया था, तब वो जम्मू और कश्मीर के चुनाव प्रभारी भी थे. राम माधव को 2020 में RSS में वापस भेज दिया गया था. फिर उन्हें 2024 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. राजस्थान BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बेंगलुरु नगर निगम चुनाव के लिए माधव के सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी से नितिन नबीन तक… BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालते वक्त किसकी कितनी उम्र?

आशीष शेलार को मिली जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से पूनिया पुनर्वास का अवसर तलाश रहे थे. उन्होंने हरियाणा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बिहार चुनाव के दौरान भी उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी. महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय को भी पूनिया के साथ सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार को तेलंगाना नगर निगम चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. शेलार महाराष्ट्र बीजेपी के युवा नेताओं में से एक हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.उनके साथ राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

First published on: Jan 21, 2026 06:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.