TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, सनी देओल का कटा टिकट, देखें पूरी List

BJP 8th List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा। राजनीतिक पार्टियां चुनाव में पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। भाजपा ने आठवीं लिस्ट जारी की है, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

सनी देओल का कटा टिकट।
BJP 8th List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की है। पार्टी ने इस बार बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया। गुरदासपुर से दिनेश सिंह 'बब्बू' लड़ेंगे चुनाव बीजेपी ने तीन राज्यों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए लिस्ट जारी की है, जिसमें 11 प्रत्याशी के नाम हैं। ओडिशा की 3, पश्चिम बंगाल की 2 और पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। पंजाब की गुरदासपुर सीट से मौजूदा सांसद सनी देओल की जगह दिनेश सिंह 'बब्बू' को चुनावी मैदान में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बाद ननद-भौजाई आमने-सामने, बारामती सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला यह भी पढ़ें : लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, हाजीपुर से साला तो जमुई से जीजा लड़ेंगे चुनाव पंजाब में चौंकाने वाले उम्मीदवारों को मिला टिकट भाजपा ने पंजाब में चौंकाने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी से आए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस से आए रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही फरीदकोट से सिंगर हंस राज हंस चुनावी मैदान हैं। पार्टी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली की जगह उन्हें फरीदकोट से टिकट दिया है। देखें भाजपा के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट ओडिशा जाजपुरा (SC) : रविंद्र नारायण बेहरा कंधमाल : सुकांत कुमार पाणिग्रही कटक : भर्तृहरि महताब पंजाब गुरदासपुर : दिनेश सिंह 'बब्बू' अमृतसर : तरणजीत सिंह संधू जालंधर : सुशील कुमार रिंकू लुधियाना : रवनीत सिंह बिट्टू फरीदकोट : हंस राज हंस पटियाला : परनीत कौर पश्चिम बंगाल झारग्राम (ST) : प्रवत टुडू बीरभूम : देबाशीष धर


Topics:

---विज्ञापन---