---विज्ञापन---

हेल्थ

थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या हैं? शरीर देने लगता है यह वॉर्निंग सिग्नल, समय रहते ऐसे करें पहचान

Thyroid Symptoms: थाइराइड बढ़ने पर हाइपरथाइराइडिज्म की दिक्कत हो जाती है. यहां जानिए हाइपरथाइराइडिज्म में शरीर पर किस-किस तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 2, 2025 17:21
Thyroid
थायराइड होने पर क्या-क्या दर्द होता है?

Thyroid Ke Lakshan: हाइपरथाइराइडिज्म तब होता है जब थायराइड ग्रंथि बहुत ज्यादा थायराइड बनाने लगती है. इसे ओवरएक्टिव थायराइड भी कहते हैं. हाइपरथाइराइडिज्म (Hyperthyroidism) में शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है जिससे कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं. यहां जानिए थाइराइड के बढ़ने पर शरीर में किस-किस तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं और हाइपरथाइराइडिज्म में व्यक्ति को अपने शरीर में कौन से बदलाव दिखने लगते हैं.

यह भी पढ़ें – हाथ सुन्न होना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं? न्योरोलॉजिस्ट ने बताया इस तरह घर पर करें चेक

---विज्ञापन---

हाइपरथाइराइडिज्म के लक्षण

  • बिना कोशिश के वजन कम होने लगता है
  • भूख बढ़ जाती है
  • दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं
  • हार्टबीट इररेग्यूलर हो जाती है
  • नर्वस महसूस होता है, एंजाइटी होती है और इरिटेटेड फील होता है
  • पसीने आने लगते हैं
  • महिलाओं की मेंस्ट्रुअल साइकिल में बदलाव दिखने लगता है
  • हीट सेंसिटिविटी बढ़ जाती है
  • मसल्स में कमजोरी आने लगती है
  • नींद संबंधी दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं
  • हर समय शरीर में थकान रहती है
  • त्वचा पर हर समय नमी महसूस होने लगती है
  • त्वचा पतली होने लगती है
  • बाल पतले होने लगते हैं

हाइपरथाइराइडिज्म होने के क्या कारण है

आयोडीन का ज्यादा सेवन – अगर बहुत आयोडीन (Iodine) का सेवन किया जाए को इससे हाइपरथायराइडिज्म की दिक्कत हो सकती है. ज्यादा आयोडीन खाने से थायराइड ग्रंथि थाइराइड हार्मोन ज्यादा प्रोड्यूस करता है.

ग्रेव्स डिजीज – यह एक ओटोइम्यून कंडीशन है जिसके कारण हाइपरथाइराइडिज्म हो सकता है. यह बायोलॉजिकल फैमिली हिस्ट्री के चलते हो सकता है.
थाइराइड नोड्यूल्स – इस कंडीशन में थाइराइड ग्रंथि के पास लंप्स होने लगते हैं या सेल्स की ग्रोथ बढ़ जाती है. इनसे एक्सेस थाइराइड हार्मोन प्रोड्यूस हो सकता है.

---विज्ञापन---

थाइरोडाइटिस – थाइराइड ग्रंथि में हुई इंफ्लेमेशन को थाइराइडिटिस कहते हैं. इससे टेम्पररी थाइराइडिज्म हो सकता है. इंफ्लेमेशन कम होने पर हार्मोन लेवल्स स्टेबलाइज हो जाते हैं.

किन लोगों को ज्यादा होती है हाइपरथाइराइडिज्म की दिक्कत

महिलाओं को हाइपरथाइराइडिज्म की दिक्कत पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती है. उम्र अगर 60 साल से ज्यादा हो तो थाइराइड से जुड़ी दिक्कतें होने का खतरा ज्यादा होता है. प्रेग्नेंसी के दौरान थाइराइड ग्रंथि की दिक्कतें हो सकती हैं और जिनके परिवार में किसी को थाइराइड रोग हो उन्हें थाइराइड से जुड़ी दिक्कतें ज्यादा होती हैं.

यह भी पढ़ें – डायबिटीज के मरीजों को अमरूद छीलकर खाना चाहिए या छिलके के साथ? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया खाने का सही तरीका

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 01, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.