---विज्ञापन---

हेल्थ

पेशाब में दिखते हैं शुगर बढ़ने के ये 3 संकेत, बिना टेस्ट कराए ही दिख जाते हैं डायबिटीज के लक्षण

Sugar In Urine: शरीर का ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है तो इसके लक्षण शरीर पर भी दिखने लगते हैं. यहां जानिए डायबिटीज के लक्षण किस तरह पेशाब में नजर आते हैं या किस तरह पेशाब को देखकर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ गई है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 23, 2025 10:38
Sugar In Urine
पेशाब में शुगर बढ़ने के लक्षण. Image Credit - Freepik

Peshab Me Sugar Ke Lakshan: शरीर में जब ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है तो किडनी उसे एब्जॉर्ब नहीं कर पाती और अत्यधिक शुगर का पेशाब में रिसाव हो जाता है. ऐसे में पेशाब (Urine) से पता लगाया जा सकता है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) बढ़ गया है. इसे ग्लाइकोसुरिया कहते हैं यानि पेशाब में ग्लूकोज आना. डायबिटीज के शुरुआती लक्षण पहचानने में भी यह अहम होता है. ब्लड शुगर बढ़ने पर व्यक्ति डायबिटीज (Diabetes) की चपेट में आ जाता है. डायबिटीज एक ऐसी कंडीशन है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है, व्यक्ति समय के साथ इसे मैनेज करना सीख जाता है और अपनी जीवनशैली को डायबिटीज के अनुसार ढाल लेता है. ऐसे में डायबिटीज के शुरुआती लक्षण पहचानना और जल्द से जल्द खानपान और लाफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी होता है. यहां जानिए पेशाब में कैसे दिखते हैं हाई शुगर के लक्षण.

पेशाब में शुगर बढ़ने के लक्षण | High Sugar Signs In Urine

पेशाब से मीठी गंध आना – शरीर में शुगर बढ़ने पर शरीर ऊर्जा के लिए फैट को तोड़ना शुरू करता है जिससे कीटोन्स बनते हैं. कीटोन्स के चलते पेशाब से मीठी फल जैसी गंध आने लगती है. यह गंध नेल पॉलिश रिमूवर की तरह भी लगती है.

---विज्ञापन---

पेशाब में झाग दिखना – अगर पेशाब में शुगर आ जाती है या प्रोटीन की मौजुदगी होती है तो पेशाब में झाग (Peshab Me Jhag) बनने लगता है. पेशाब में धुंधलापन भी दिख सकता है. यह किडनी डैमेज का भी संकेत हो सकता है. समय रहते जांच करवाना जरूरी है.

बार-बार पेशाब आना – अगर आपको बार-बार पेशाब आता है तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. शरीर में शुगर बढ़ती है तो किडनी का काम बढ़ जाता है. ऐसे में शुगर अपने साथ शरीर से पानी खींचकर पेशाब के रूप में बाहर निकलती है. इससे व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने लगता है और जरूरत से ज्यादा आता है. इस स्थिति को पॉलीयूरिया भी कहते हैं.

---विज्ञापन---

किडनी की बीमारी का भी हो सकता है संकेत

पेशाब से जुड़ी दिक्कतें किडनी की बीमारी का भी संकेत (Kidney Disease Signs) देती हैं. क्रोनिक किडनी डिजीज में और किडनी फंक्शन के खराब होने पर या फिर जब किडनी में टॉक्सिंस आ जाते हैं तो इससे पेशाब में भी लक्षण नजर आने लगते हैं.

  • पेशाब में झाग आने लगता है. यह प्रोटीन्यूरिया के कारण हो सकता है, यानी पेशाब में एक्स्ट्रा प्रोटीन हो गया है. किडनी प्रोटीन को खून में रखती है लेकिन जब किडनी का फिल्टर सिस्टम खराब होता है तो प्रोटीन पेशाब में लीक होने लगता है. इससे पेशाब में झाग दिख सकता है.
  • किडनी की दिक्कतों में पेशाब का रंग बदल जाता है. पेशाब में खून आने से पेशाब लाल, गुलाबी या गहरा भूरा नजर आता है.
  • पेशाब बार-बार आने लगता है. पेशाब करने के पैटर्न में बदलाव आता है. खासकर रात के समय व्यक्ति को पेशाब लगने लगता है.
  • कई बार व्यक्ति को बहुत कम पेशाब आता है या पेशाब आना ही बंद हो जाता है. किडनी खराब होती है तो सही मात्रा में पेशाब नहीं बना पाती है.
  • किडनी या मूत्र मार्ग में संक्रमण होने पर पेशाब से बदबू (Urine Smell) आने लगती है.
  • पेशाब करते हुए जलन होना या दर्द होना भी किडनी या मूत्र मार्ग के संक्रमण के चलते हो सकता है.

अगर आपको भी पेशाब में इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो यह डायबिटीज या किडनी डिजीज के चलते हो सकता है. डॉक्टर से जांच कराकर असल वजह पता करें.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 23, 2025 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.