---विज्ञापन---

Weight Loss TIPS: दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन, तेजी से घटेगा वजन, बस जान लीजिए सही वक्त

Weight Loss TIPS: वजन घटाना किसी चनौती से कम नहीं होता, लेकिन सही खानपान और एक्सरसाइज के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते इसे कम करना आसान हो जाता है। दूध और हल्दी वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। हल्दी जहां तमाम औषधीय गुणों से भरपूर होती है तो वहीं दूध में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 24, 2023 11:23
Share :
Weight Loss TIPS Turmeric milk beneficial in weight loss
Weight Loss TIPS Turmeric milk beneficial in weight loss

Weight Loss TIPS: वजन घटाना किसी चनौती से कम नहीं होता, लेकिन सही खानपान और एक्सरसाइज के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते इसे कम करना आसान हो जाता है। दूध और हल्दी वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। हल्दी जहां तमाम औषधीय गुणों से भरपूर होती है तो वहीं दूध में वजन घटाने में वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं, इनका सेवन आपको मोटापे से राहत दिला सकता है।

और पढ़िए –Health Tips: नाश्ते में खाना शुरू कर दे यह चीज, शरीर रहेगा फिट मिलेंगे जबरदस्त फायदे

---विज्ञापन---

कैसे वजन घटाता है हल्दी वाला दूध?

दरअसल, हल्दी आयुर्वेद में औषधि के रूप महत्व रखती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की सूजन और वजन को कम कर सकते हैं। खास बात ये है कि हल्दी में पाए जाने वाले कंपाउंड शरीर का चयापचय ठीक करनते हैं, जिससे फैट बर्न करने में हेल्प मिलती है। नीचे जानिए आखिरी कैसे वजन घटाने में मददगार है हल्दी वाला दूध

हल्दी को लेकर क्या कहती है रिसर्च?

एक शोध कहता है कि हल्दी में पॉलीफेनॉल, करक्युमिन कम्पाउंड पाया जाता है, जो शरीर का मेटाबॉलिक इंफ्लेमेशन बढ़ाता है। साथ ही वाइट फैट टिश्यूज को कम करता है। इतना ही नहीं हल्दी में मौजूद एंटी ओबेसिटी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण वजन घटाने में मदद करते हैं। जब इसका सेवन दूध के साथ किया जाता है तो वजन तेजी से घटता है, क्योंकि दूध में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है।

---विज्ञापन---

हल्दी दूध इम्युनिटी बूस्ट करती है

हल्दी के गुण पेट में पित्त (Bile) बढ़ाने का कम करते हैं। साथ ही शरीर का अधिक फैट हटाते हैं। इसके सेवन से मेटाबोलिज्म ठीक होता है। जिससे वजन घटाने की रफ्तार बढ़ती है। हल्दी-दूध इम्युनिटी भी बूस्ट करता है। यह शरीर में एक्स्ट्रा फैट बनने की प्रक्रिया कंट्रोल करता है।

और पढ़िए –Adenovirus: कोविड के बाद देश पर इस बीमारी का संकट, बंगाल में 11 बच्चों की मौत, जानें क्या है लक्षण-बचाव?

वनज घटाने के लिए इस समय पीएं हल्दी वाला दूध

वजन घटाने के लिए रात में सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करें। हल्का और हेल्दी डिनर करने दे बाद नियमित तौर पर हल्दी का दूध पीएं। आप इसका सेवन सुबह नाश्ते के समय और दोपहर बाद भी कर सकते हैं। लेकिन अगर रात में सोने से पहले इसका सेवन करने पर जबरदस्त रिजल्ट मिलता है।

Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 21, 2023 03:16 PM
संबंधित खबरें