Homemade Tooth Powder: दांत हमारी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन पीले दांत किसी भी लिहाज से अच्छे नहीं लगते. इसे साफ करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब मसूड़ों में दर्द, सूजन या बार-बार खून आने की समस्या भी होने लगती है. हालांकि, अब यह आम समस्या बन गई है जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग टूथपेस्ट बदलते रहते हैं. लेकिन असली उपचार आयुर्वेद में ही मिलेगा. बाबा रामदेव ने दांत मजबूत करने और मसूड़ों की समस्या दूर करने के लिए एक खास पौधे और उससे बनने वाले नेचुरल टूथ पाउडर का उपाय बताया है, जो कमजोर और पीले दांत का इलाज है.
कौन-सा पौधा दांतों के लिए अच्छा है?
आयुर्वेद के अनुसार, अपामार्ग दांतों और मसूड़ों का सबसे बड़ा रक्षक है. अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो दांतों से संबंधित परेशानियां आसानी से कम की जा सकती हैं. अपामार्ग की टहनी, पत्ते और छाल… तीनों में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और दांतों को मजबूत करने वाले गुण पाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- कौन सा फल खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया नसों की गंदगी निकाल देगा यह एक फ्रूट
अपामार्ग पौधा कितना फायदेमंद है?
बाबा रामदेव के अनुसार अपामार्ग पौधा पायरिया, मसूड़ों या मुंह से आ रही बदबू के लिए भी फायदेमंद है. आप इसकी दातुन या पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- दांतों का दर्द कम होता है.
- खून आने की समस्या को दूर करता है.
- पायरिया को जड़ से खत्म करता है.
- मुंह की बदबू को दूर करता है.
- पीली परत को हटाता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले पौधे को लें और अच्छी तरह से कूट लें.
- इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें.
- वरना आप एक डिब्बे में निकालकर फ्रिज में रख सकते हैं.
- बेहतर है कि आप इसका कुल्ला करें और दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.
- ऐसा करने से दांतों से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी और पायरिया से भी छुटकारा मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- किडनी डैमेज को रिवर्स करने का वैज्ञानिकों ने खोज निकाला तरीका, स्टडी में पाया खराब गुर्दे हो सकते हैं ठीक










