---विज्ञापन---

टमाटर का रस टाइफाइड बुखार के बैक्टीरिया को खत्म करता है, स्टडी में खुलासा!

Tomato Benefits:  एक स्टडी के अनुसार, टमाटर का रस साल्मोनेला टाइफी, इसके हाइपरविरुलेंट वेरिएंट और पाचन और यूरिनरी ट्रैक्ट के स्वास्थ्य पर असर करने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है।

Edited By : Deepti Sharma | Feb 2, 2024 07:30
Share :
tomato benefits
टमाटर के फायदे Image Credit: Freepik

Tomato Benefits:  टमाटर सबसे ज्यादा अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुणों की वजह से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। एक हालिया स्टडी में वैज्ञानिकों ने टमाटर के रस के हेल्थ बेनिफिट्स की गहराई से जांच की है। यह साल्मोनेला टाइफी (Salmonella Typhi) और पाचन और यूरिनरी ट्रैक्ट को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ सकते हैं। इस रिसर्च को अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी (American Society for Microbiology) की पत्रिका माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम में दिखाया गया था।

रिसर्चरों ने खुलासा किया है कि टमाटर का रस साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया को मार सकता है, जो एक गंभीर ह्यूमन स्पेसिफिक पैथोजन है, जो टाइफाइड बुखार के लिए जिम्मेदार है। कॉर्नेल विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी विभाग (Department of Microbiology and Immunology at Cornell University) में एसोसिएट प्रोफेसर और स्टडी के प्रमुख एक्सप्लोरर डॉ. जियोंगमिन सॉन्ग (Dr. Jeongmin Song) ने बताया कि इंटेस्टाइनल पैथोजेन के खिलाफ टमाटर और उसके रस के एंटीबैक्टीरियल गुणों को निर्धारित करना था, जिसमें साल्मोनेला टाइफी भी शामिल है और इसके गुणों के कारण असरदार बनाते हैं।

---विज्ञापन---

टाइफाइड क्यों होता है, जानें इस Video में-

---विज्ञापन---

शुरु के एक्सपेरिमेंट में साल्मोनेला टाइफी पर टमाटर के रस के एंटीबैक्टीरियल पर असर की पुष्टि की गई थी। इसके बाद, रिसर्च टीम ने प्रोसेस में शामिल एंटी माइक्रोबियल पेप्टाइड्स की पहचान करने के लिए टमाटर के जीनोम में गहराई से जांच की और ये पेप्टाइड्स, छोटे प्रोटीन, बैक्टीरियल मेंब्रेन को रोकते पाए गए, जो पैथोजेन के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें- पेट के कैंसर के 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

टमाटर का रस साल्मोनेला टाइफी, इसके हाइपरविरुलेंट वेरिएंट और पाचन और यूरिनरी ट्रैक्ट हेल्थ को प्रभावित करने वाले बैक्टीरिया को समाप्त करती है। पब्लिक अवेयरनेस, विशेष रूप से बच्चों और टीनएजर्स के बीच, उनके नेचुरल एंटीबैक्टीरियल बेनिफिट्स की वजह से टमाटर और अन्य फलों के साथ-साथ सब्जियों की खपत में बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Feb 02, 2024 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें