---विज्ञापन---

हेल्थ

Thyroid Awareness Month 2026: थायराइड से परेशान हैं तो 66 दिनों तक पी लीजिए यह चाय, डाइटीशियन ने कहा रिवर्स हो जाएगा Thyroid

How To Reverse Thyroid: अगर आप ही हाइपोथायराइडिज्म से परेशान हैं तो यहां जानिए डाइटीशियन किस चाय को पीने की सलाह दे रही हैं. डाइटीशियन का कहना है कि घर पर इस चाय को तैयार करके पी लिया जाए तो थायराइड की दिक्कतें दूर होती हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 8, 2026 11:26
Thyroid
क्या थायराइड पूरी तरह ठीक हो सकता है?

Thyroid Awareness Month 2026: हर साल जनवरी में थायराइड अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की वजह लोगों को थायराइड ग्रंथि की दिक्कतों के बारे में बताना और इन दिक्कतों को दूर करने के प्रति जागरूक करना है. थायराइड ग्रंथि शरीर के हार्मोन, मेटाबॉलिज्म, एनर्जी और मूड के साथ ही ऑर्गन फंक्शन को भी कंट्रोल करती है. ऐसे में थायराइड में गड़बड़ी होने पर पूरे शरीर की सेहत पर फर्क पड़ता है. डाइटीशियन मनप्रीत कालरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह हाइपोथायराइडिज्म (Hypothyroidism) की दिक्कत को ठीक किया जा सकता है. डाइटीशियन का कहना है उनकी बताई चाय पीने पर असर दिखने लगेगा.

कैसे ठीक होगा हाइपोथायराइडिज्म

डाइटीशियन ने बताया कि किस तरह एंटी-इंफ्लेमेटरी हाइपोथायराइडिज्म रिवर्सल चाय को बनाकर आपको अगले 66 दिनों तक पीना है. डाइटीशियन का कहना है कि अगर आपको हाइपोथायराइडिज्म है और दवाएं लेने के बाद भी स्किन पर ड्राइनेस, बालों के झड़ने और पेट की गड़बड़ी जैसी दिक्कतें हैं तो अपना थायराइड पेनल टेस्ट भी जरूर करा लें क्योंकि यह ओटोइम्यून हाइपोथायराइडिज्म हाशीमोतो की निशानी है और इंफ्लेमेशन को कम किए बिना इससे छुटकारा पाना मुश्किल है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बीपी हाई होने पर हमें क्या खाना चाहिए? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या खाने पर कम होगा High Blood Pressure

थायराइड के लिए कैसे बनाएं चाय

---विज्ञापन---

इस चाय को बनाने के लिए एक बर्तन में एक कप पानी लेकर उसमें एक चम्मच धनिया के दाने डाल दें. इसके बाद इसमें काला जीरा डाल दें. अब इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी डाल दें. इस पानी में चुटकीभर दालचीनी डाल दें. आधा चम्मच सूखा अदरक का पाउडर डालें. अब एक छोटा चम्मच मोरिंग पाउडर डाल लें.

धनिया के दाने शरीर को डिटॉक्स करते हैं और TSH- ट्रिगरिंग टॉक्सिंस को कम करते हैं. इन दानों से ब्लोटिंग और गैस की दिक्कत भी कम होती है. काला जीरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के चलते इम्यून बैलेंस में मदद करता है. इसके साथ ही, जीरा थायराइड को हेल्दी बनाने में असरदार है. वहीं, हल्दी से इंफ्लेमेशन कम होती है और इससे हाशीमोतो के लक्षण कम होने में असर दिखता है. आखिर में काली मिर्च के दाने डाल लें. इस पानी को अच्छे से उबालें और फिर छानने के बाद थोड़ा सा काला नमक और नींबू का रस (Lemon Juice) डाल लें. अच्छे से मिलाकर पीने पर इस चाय के फायदे मिलते हैं.

क्यों फायदेमंद है यह चाय

इस चाय में डलने वाली दालचीनी ब्लड शुगर को स्टेबलाइज करने में मदद करती है और इससे हार्मोन बैलेंस होता है. थायराइड से जुड़ी थकावट और हेयर फॉल दूर करने में भी दालचीनी का असर दिखता है. सूखा अदरक का पाउडर डालने पर गट हेल्थ अच्छी रहती है, मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है और T4 से T3 थायराइड कंवर्जन में मदद मिलती है. मोरिंगा पाउडर के फायदों की बात करें तो यह आयरन और सेलेनियम से भरपूर होता है और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण देता है. काली मिर्च करक्यूमिन के एब्जॉर्प्शन को बूस्ट करती है और न्यूट्रिएंट बायोअवेलेबिलिटी को बेहतर करती है.

यह भी पढ़ें –किडनी फेल होने पर आंखें कैसी दिखती हैं? आंखों पर नजर आते हैं Kidney Damage के ये 5 संकेत

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 08, 2026 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.