---विज्ञापन---

हेल्थ

हर दूल्हे-दुल्हन को शादी से पहले जरूर कराने चाहिए ये 4 मेडिकल टेस्ट! जानें क्यों है जरूरी

Pre Marriage Health Checkup: शादी में कुंडली मिलाने, परिवार के बारे में जानने और अन्य बातों की जानकारी रखते हैं. लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, उसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इस का परिणाम भविष्य में दोनों पति और पत्नी को झेलना पड़ता है. इस स्टोरी में हम आपको 4 ऐसे टेस्ट के बारे में बताएंगे, जिन्हें कराना बेहद ही जरूरी है. आइए जानते हैं क्यों.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 28, 2026 13:37
Pre Marital Medical Test
शादी से पहले जरूर करवाएं ये मेडिकल जांच.

Pre Marital Medical Test: शादी दो लोगों के नए जीवन की शुरुआत होती है, जहां प्यार, भरोसा और जिम्मेदारियां साथ चलती हैं. अक्सर शादी से पहले लोग कुंडली, करियर और फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान देते हैं, लेकिन सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं. सेहत लड़के और लड़की के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी पर उनका कल निर्भर करता है. इसलिए इस स्टोरी में हमने 4 ऐसे टेस्ट के बारे में बताया है, जो हर दूल्हे-दुल्हन को शादी से पहले करवाना ही चाहिए, ताकि उनका भविष्य खुशहाल रहे और उन्हें किसी तरह की समस्या न हो.

शादी से पहले टेस्ट कराने से क्या होगा?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शादी से पहले कुछ जरूरी मेडिकल जांच करवाना आने वाले वैवाहिक जीवन और भविष्य की प्लानिंग के लिए बेहद जरूरी है. प्री-मैरिटल मेडिकल टेस्ट किसी कमी को सामने लाने के लिए नहीं है, बल्कि एक-दूसरे को बेहतर समझने और हेल्दी लाइफ की मजबूत नींव रखने के लिए होते हैं. समय रहते सही जानकारी मिल जाए, तो कई बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है. जिससे वैवाहिक जीवन भी खुशी बीतता है और बच्चे भी खुश रहते हैं.

---विज्ञापन---

दिल की सेहत जानना जरूरी

आजकल कम उम्र में हार्ट से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. शादी से पहले ईसीजी और लिपिड प्रोफाइल जैसे टेस्ट करवाने से दिल की हालत और कोलेस्ट्रॉल लेवल की जानकारी मिलती है. अगर पहले से कोई जोखिम मौजूद हो, तो समय रहते लाइफस्टाइल में बदलाव किया जा सकता है. यह जांच भविष्य में अचानक होने वाली गंभीर दिल की बीमारियों से बचाव में मदद कर सकती है.

---विज्ञापन---

डायबिटीज टेस्ट

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो शुरुआत में बिना लक्षण के शरीर को नुकसान पहुंचाती है. HbA1c टेस्ट से पिछले कुछ महीनों का शुगर लेवल पता चलता है. शादी से पहले यह जांच जरूरी इसलिए है, क्योंकि अनियंत्रित डायबिटीज वैवाहिक जीवन, प्रेग्नेंसी और ओवरऑल हेल्थ पर असर डाल सकती है. समय पर जानकारी मिलने से सही डाइट और इलाज शुरू किया जा सकता है और इस स्थिति से निपटा जा सकता है.

इनफर्टिलिटी टेस्ट भी जरूरी

हर कपल भविष्य में परिवार बढ़ाने का सपना देखता है. शादी से पहले प्रजनन क्षमता की जांच करवाने से किसी संभावित समस्या की पहचान हो जाती है. पुरुषों के लिए स्पर्म टेस्ट और महिलाओं के लिए हार्मोन या अल्ट्रासाउंड जांच जरूरी होती है. इससे समय रहते इलाज संभव होता है और आगे चलकर मानसिक और पारिवारिक तनाव से बचा जा सकता है.

HIV और STD टेस्ट

HIV और अन्य यौन संचारित रोगों की जांच शादी से पहले बेहद जरूरी मानी जाती है. कई बार ये संक्रमण बिना किसी लक्षण के मौजूद रहते हैं. जांच करवाने से न केवल पार्टनर की सुरक्षा होती है, बल्कि भविष्य में होने वाले बच्चे को भी इस खतरे से बचाया जा सकता है. यह कदम एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और विश्वास को और मजबूत बनाता है.

इस बात को समझें कि यह तमाम टेस्ट किसी की कमियों को सामने लाने के लिए नहीं है, बल्कि वक्त रहते बड़ी मुश्किलों से बचने के लिए जरूरी है.

First published on: Jan 28, 2026 12:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.