Poonam Pandey Cervical Cancer Death Reason: बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा सर्वाइकल कैंसर का जिक्र किया गया था और उन्होंने इससे संबंधित वैक्सीन को 9 से 14 साल की बेटियों के लिए मुफ्त की घोषणा की थी। इस ऐलान को हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि इससे बीमारी से पीड़ित अभिनेत्री की मौत की खबर सामने आई है।
दरअसल, लॉकअप स्टार पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई है। अभिनेत्री की इंस्टाग्राम की पोस्ट से ये जानकारी मिली है कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हो चुकी है। सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित 32 साल की पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही हैं।
वहीं, बात करें सर्वाइकल कैंसर की तो ये यौन संबंधित बीमारी है जिसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (Sexually Transmitted Disease) कहा जाता है। आइए सर्वाइकल कैंसर क्या है और ये महिलाओं में कैसे हो सकता है? इसके बारे में जानते हैं।
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/?igsh=ZGc3MXhncXpib3c5
क्या है सर्वाइकल कैंसर? (Cervical Cancer)
महिला के निचले यूटरस का हिस्सा सेल्स गर्भाशय ग्रीवा (Cervix of Uterus) होता है, जिसमें सर्वाइकल कैंसर असामान्य रूप से विकसित होता है। आमतौर पर इसके होने की वजह कम उम्र में कई अन्य लोगों के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाने के कारण या फिर सेक्शुअल एक्टिव होने से गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर की ग्रोथ की संभावना होने के सर्वाइकल कैंसर उत्पन्न हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 3300 रुपये तक की Cervical Cancer वैक्सीन मिलेगी बिल्कुल FREE, जानें क्या है ये बीमारी?
3 प्रकार के हैं होते हैं सर्वाइकल कैंसर
एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinoma)
जब कैंसर के ट्यूमर ग्रीवा के अपर पार्ट में ग्लैंड्स की सेल्स में विकसित होते हैं, तब इसे एडेनोकार्सिनोमा बोलते हैं।
मेटास्टेटिक सर्वाइकल कैंसर (Metastatic Cervical Cancer)
जब सर्वाइकल कैंसर ग्रीवा के अलावा शरीर के कई भागों में फैल जाता है, तो इसे मेटास्टेटिक सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है।
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Skin Cancer)
80% सर्वाइकल कैंसर के मामले स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) के कारण होते हैं, जो गर्भाशय ग्रीवा के निचले भाग में की सेल्स में होता है।
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।