---विज्ञापन---

बड़ी घोषणा! 3300 रुपये तक की Cervical Cancer वैक्‍सीन मिलेगी बिल्कुल FREE, जानें क्या है ये बीमारी?

Cervical Cancer Vaccine in Budget 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024-25) पेश किया गया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर में बड़े ऐलान किए हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 1, 2024 16:35
Share :
Cervical Cancer

Cervical Cancer Vaccine in Budget 2024: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का अंतरिम बजट पेश किया है। यह बजट कई लोगों के लिए खास था, क्योंकि ये लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया गया। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टर को लेकर घोषणाएं की, जिसमें हेल्थ सेक्टर की ग्रोथ के लिए बजट में कुछ चीजें शामिल की गई हैं। सबसे पहले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से लेकर 14 साल की लड़कियों के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किए जाएंगे।

हेल्थ केयर सेक्टर के लिए बजट 2024 की जरूरी बातें-

  1. सरकार 9 से लेकर 14 साल की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी।
  2. आयुष्मान भारत स्कीम के चलते हेल्थ कवर सभी आशाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हेल्पर्स तक के लिए बढ़ाया जाएगा।
  3. मेटरनल और चाइल्ड हेल्थ केयर के लिए अलग-अलग प्लान लाए जाएंगे और आंगनबाड़ियों को और एडवांस किया जाएगा।

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए Cervavac वैक्सीन बनेगी, HPV के 4 स्ट्रेन्स- 16, 18, 6 और 11 से सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं, फिलहाल मार्केट में जो सर्वाइकल की वैक्सीन उपलब्ध है, उनकी कीमत 2,500-3,300 रुपये प्रति डोज है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पेट के कैंसर के 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

सर्वाइकल कैंसर क्या है ?

सर्वाइकल कैंसर तब होता है जब सेल्स गर्भाशय ग्रीवा (cervix of uterus) में असामान्य रूप से विकसित होती हैं, जो निचले यूटेरस का हिस्सा होता है। कम उम्र में कई सेक्शुअल रिलेशन होने पर या सेक्शुअल एक्टिव होने से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की ग्रोथ की संभावना बढ़ती है।

---विज्ञापन---

Cervical Cancer के बारे में डॉ. सतिंदर कौर की ये Video देखें-

सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है?

सर्वाइकल कैंसर के लगभग सभी मामले ह्यूमन पैपीलोमावायरस (Human Papillomavirus Infection) के कारण होता है। ये एक कॉमन वायरस है, जो एक से दूसरे में फिजिकल रिलेशन के दौरान जा सकता है। हालांकि, ह्यूमन पैपीलोमावायरस में किसी भी तरह के लक्षण दिखते नहीं हैं, इसलिए कोई भी कब संक्रमित हो जाए, इसका पता भी नहीं चलता है।

सर्वाइकल कैंसर 3 प्रकार के हैं 

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Skin Cancer)

80% सर्वाइकल कैंसर के मामले स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) के कारण होते हैं, जो गर्भाशय ग्रीवा के निचले भाग में की सेल्स में होता है।

एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinoma)

जब कैंसर के ट्यूमर ग्रीवा के अपर पार्ट में ग्लैंड्स की सेल्स में विकसित होते हैं, तब इसे एडेनोकार्सिनोमा बोलते हैं।

मेटास्टेटिक सर्वाइकल कैंसर (Metastatic Cervical Cancer)

जब सर्वाइकल कैंसर ग्रीवा के अलावा शरीर के कई भागों में फैल जाता है, तो इसे मेटास्टेटिक सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है।

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 01, 2024 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें