---विज्ञापन---

हेल्थ

पतंजलि पाचक शोधित हरड़ खाएं, पाचन की हर समस्या होगी दूर, जानें सही खाने का सही तरीका

Health Tips: पाचन की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको भी रोजाना पतंजलि का पाचक शोधित हरड़ खाना चाहिए। इस हर्बल प्रोडक्ट में कई प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद है, जिनसे मिलकर ये बनता है। पतंजलि आयुर्वेद योगगुरु बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में लगातार ऐसे उत्पादों को लेकर आ रही है जो प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से […]

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Sep 6, 2025 14:09

Health Tips: पाचन की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको भी रोजाना पतंजलि का पाचक शोधित हरड़ खाना चाहिए। इस हर्बल प्रोडक्ट में कई प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद है, जिनसे मिलकर ये बनता है। पतंजलि आयुर्वेद योगगुरु बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में लगातार ऐसे उत्पादों को लेकर आ रही है जो प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बने हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं।

इन्हीं में से एक है पतंजलि पाचक शोधित हरड़, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने और पेट को हल्का रखने में सहायक है। यह पारंपरिक नुस्खा आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं के लिए बेहद कारगर माना जाता है।

---विज्ञापन---

पतंजलि पाचक शोधित हरड़ क्या है?

पतंजलि पाचक शोधित हरड़ एक आयुर्वेदिक हर्बल प्रोडक्ट है जिसे योगगुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद ने पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया है। इसमें हरड़, आंवला, अजवाइन, जीरा, काली मिर्च, पीपल, नौसादर और विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक तत्वों का संयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें- पतंजलि जौ का आटा बरसात के दिनों में खाया जाने वाला बेस्ट अनाज, जानें फायदे और खाने का तरीका

---विज्ञापन---

यह दवा गैस, अपच, कब्ज, पेट फूलना और भूख न लगने जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए उपयोगी है। इसका स्वाद खट्टा-नमकीन और हल्का तीखा होता है।

किन समस्याओं में फायदेमंद है?

पतंजलि पाचक शोधित हरड़ कई तरह की पाचन संबंधी परेशानियों के लिए फायदेमंद है, जैसे:

  • गैस और अपच की समस्या को दूर करें।
  • भोजन न पचना।
  • भारीपन और पेट फूलना।
  • कब्ज की समस्या।
  • भूख न लगना या पाचन कमजोर होने पर।

सेवन करने का तरीका

  • दिन में 2-3 गोलियां, दो बार खा सकते हैं।
  • चिकित्सक की सलाह के अनुसार भी खाया जा सकता है।
  • इसे खाने के बाद पानी पीना फायदेमंद होता है।

कैसे करें स्टोर?

  • इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
  • सीधी धूप से बचाकर रखें।
  • खोलने के 30 दिनों के भीतर ही खा लें।

ये भी पढ़ें- पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट है सबकी सेहत का साथी, जानें खाने का सही तरीका और फायदे

First published on: Sep 06, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.