---विज्ञापन---

हेल्थ

मुंह से लगातार बदबू आना किस बीमारी का संकेत? जानिए 7 कारण और घरेलू उपाय

Mouth Smell Problems: मुंह की बदबू ऐसी समस्या है जिससे लोग बहुत ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करते हैं। वैसे तो ये अच्छी सेहत का संकेत नहीं होता है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे सिर्फ मुंह की बदबू मानकर हल्के में ले लेते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 19, 2025 14:50

Mouth Smell Problems: क्या आपको भी मुंह से बार-बार बदबू आने की समस्या रहती है? अमूमन ये दिक्कत लोगों को तब होती है जब वह समय से ब्रश नहीं करते या फिर कोई तेज गंध वाला भोजन करते हैं। मगर यदि किसी को मुंह से बदबू आने की समस्या बहुत ज्यादा होती है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। बता दें कि ये संकेत सिर्फ मुंह की बदबू का नहीं होता है। इसे अंग्रेजी में हैलिटोसिस नामक बीमारी कहते हैं। आइए जानते हैं मुंह से दुर्गंध आने के पीछे के 7 कारण क्या हैं और इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है।

मुंह से बदबू आने के 7 कारण

कानपुर के गैस्ट्रो लिवर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर वी.के.मिश्रा बताते हैं कि सांसों की बदबू हमारी बॉडी के अंदर के संकेतों को दर्शाती है कि शरीर सेहतमंद है या नहीं। सांसों की बदबू की बीमारी का नाम हैलिटोसिस है। इस बीमारी से दुनिया का हर चौथा इंसान परेशान है।

---विज्ञापन---

1.खराब ओरल हाइजीन- एक्सपर्ट बताते हैं कि मुंह से बदबू आने का सबसे बड़ा कारण खराब ओरल हाइजीन है। सही से ब्रश न करना या फिर दांतों के साथ जीभ की सफाई न करना।

ये भी पढ़ें-कहीं आप भी तो नहीं खा रहे शैंपू वाला पनीर? ऐसे करें घर में असली-नकली की पहचान

---विज्ञापन---

2.तेज गंध वाले फूड्स- अगर हम ऐसी चीजें ज्यादा खाते हैं जिनमें तेज गंध आती है जैसे कि प्याज, लहसुन या फिर मांस तो भी मुंह से दुर्गंध आ सकती है।

3.ड्राई माउथ- मुंह का सूखा रहना जिसे हम लार की कमी होना कहते हैं। इसमें भी मुंह से बदबू आती है।

4.मसूड़ों में सूजन- अगर किसी को मसूड़ों में सूजन होती रहती है या फिर मसूड़ों से संबंधित इंफेक्शन होता है, तो भी मुंह से स्मैल आ सकती है।

5.टॉन्सिल स्टोन- जिसे टॉन्सिल होते हैं उन्हें भी मुंह से बदबू आ सकती है।

6.एसिड रिफ्लक्स- हाइपरएसिडिटी की समस्या होने पर मुंह से बदबू आने की समस्या होती है।

7.थ्रोट इंफेक्शन- अगर किसी को गले, नाक और फेफड़ों वाले इंफेक्शन होते हैं तो उन्हें भी मुंह से स्मैल आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, सिगरेट, तंबाकु और शराब पीने से भी मुंह की बदबू की समस्या हो सकती है।

कैसे पाएं राहत?

  • दिन में 2 बार ब्रश करें और दांतों को फ्लॉस जरूर करें।
  • जीभ की सफाई भी करें और एल्कोहल फ्री माउथ वॉश करें।
  • पानी भरपूर मात्रा में पिएं।
  • सीमित मात्रा में च्यूइंगम खाएं।
  • समय-समय पर डेंटल चेकअप करवाएं।

कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई कर सकते हैं जैसे कि पाइनएप्पल खा सकते हैं। दही खा सकते हैं और माउथ फ्रेशनर के रूप में सौंफ खा सकते हैं।

जरूरी सलाह

डॉक्टर के मुताबिक, अगर इन तरीकों के बाद भी परेशानी कम नहीं होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि कई बार लिवर और किडनी की बीमारी होने पर या डायबिटीज के शुरुआती चरणों में भी मुंह से बदबू आती है। ऐसे में ये गंभीर लक्षण हैं कि आप किसी बीमारी की चपेट में हैं।

ये भी पढ़ें- क्या इमली के बीज खाने से अर्थराइटिस की बीमारी से बचा जा सकता है? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

First published on: Aug 19, 2025 09:30 AM

संबंधित खबरें