---विज्ञापन---

हेल्थ

लिवर फैट को गायब कर देगी ये एक चीज, डॉक्टर ने कहा रोजाना करें इसका सेवन

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि लिवर फैट की दिक्कत से जूझ रहे हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि डॉ. शुभम वत्स्य के अनुसार आप किस एक चीज के सेवन से लिवर को वापस से सामान्य कर सकते हैं, साथ ही लिवर फैट को गायब कर सकते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं किस एक चीज का जरूर करना चाहिए सेवन

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 10, 2025 22:38
fatty liver
इस एक चीज को पीने से लिवर होगा सुपर एक्टिव. Image Source Freepik

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो लिवर फैट की (Fatty Liver) दिक्कत से जूझ रहे हैं. यह एक आम लेकिन नजरअंदाज की जाने वाली समस्या है, जो समय के साथ गंभीर रूप ले सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉ. शुभम वत्स्य के अनुसार एक खास चीज के सेवन से न सिर्फ लिवर को दोबारा सामान्य बनाया जा सकता है, बल्कि लिवर में जमा फैट को भी घटाया जा सकता है? अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और बिना दवा के राहत पाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं वह खास उपाय जिससे लिवर की सेहत सुधारी जा सकती है. इसके साथ ही आप खुद को फिट भी रख सकते हैं.

रोजाना करें ब्लैक कॉफी का सेवन

डॉ. शुभम वत्स्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कॉफी बिना दूध और चीनी वाली सेहत के लिए तो अच्छी होती ही है, साथ ही लिवर के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होती है. एक्सपर्ट ने कहा कि साइंस की रिसर्च के अनुसार अगर आपको लिवर फैट की दिक्कत हो तो आप रोजाना ब्लैक कॉफी का सेवन करें. यह आपके लिवर के फैट को तेजी से घटाएगी, साथ ही ब्लैक कॉफी लिवर के लिए प्रोटेक्टर की तरह काम करती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- चलते-चलते पैरों में आ जाए मोच तो तुरंत करें ये 2 काम, मिल जाएगी सूजन और दर्द से राहत

ब्लैक कॉफी के फायदे

ब्लैक कॉफी का नियमित सेवन लिवर की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और बायोएक्टिव कंपाउंड्स लिवर (Compounds) को डिटॉक्स (Detox) करने में मदद करते हैं और फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) के खतरे को कम करते हैं. रिसर्च के मुताबिक, रोजाना 1-2 कप ब्लैक कॉफी पीने से लिवर में सूजन (Liver Swelling) घटती है, फैट जमा होने की प्रक्रिया धीमी पड़ती है और लिवर एंजाइम्स भी बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं. इसके अलावा, ब्लैक कॉफी लीवर सिरोसिस और लिवर कैंसर (Liver Cancer) जैसी गंभीर स्थितियों से भी कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है. खास बात यह है कि ब्लैक कॉफी में कैलोरी (Burn Calories) न के बराबर होती है, जिससे यह वजन घटाने में भी सहायक है और मेटाबॉलिज्म (Boost Metabolism) को बूस्ट करती है.

ये भी पढे़ं- जन्म से ही बच्चे को इस विटामिन की होती है जरूरत, Dr. Ravi Malik ने कहा ना देने पर हो सकती हैं बीमारियां

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 10, 2025 10:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.