Warning Signs Of Blocked Arteries: पैरों की नसें बंद होना एक गंभीर समस्या है. इसे मेडिकल भाषा में पेरिफेरल आर्टरी डिजीज भी कहते हैं. पैरों की नसों या कहें पैरों की धमनियों तक सही तरह से खून ना पहुंचने पर ऐसा होता है. रक्त प्रवाह तब अवरुद्ध होता है जब धमनियों में प्लाक जमा होने लगता है. कई बार लोगों को लगता है कि उनके पैर अब पहले जैसे इसलिए महसूस नहीं हो रहे क्योंकि उनकी उम्र बढ़ती जा रही है. ऐसे में वे समय रहते ब्लॉक्ड आर्टरीज के लक्षण (Blocked Arteries Symptoms) नहीं पहचान पाते. वैस्कुलर सर्जन और वेरिकोज वीन स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित कपाड़िया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया है कि ऐसे 6 लक्षण कौन से हैं जो पैरों की नसें ब्लॉक होने पर नजर आते हैं. डॉक्टर का कहना है कि समय रहते इन लक्षणों की पहचान करना जरूरी है.
पैरों में ब्लॉक्ड आर्टरीज के लक्षण | Symptoms Of Blocked Arteries In The Legs
चलने में दर्द – पैरों की नसें ब्लॉक होने पर चलते हुए दर्द होने लगता है और अकड़न महसूस होती है. अगर आराम किया जाए तो यह दर्द महसूस नहीं होता.
पैरों का सुन्न पड़ना – ब्लॉक्ड आर्टरीज के कारण पैरों में कमजोरी महसूस होती है और पैर अक्सर ही सुन्न पड़ जाते हैं.
ठंडा-गर्म पैर – ब्लॉक्ड आर्टरीज के कारण एक पैर दूसरे पैर से ज्यादा ठंडा महसूस होता है.
चोट ना भरना – नसें ब्लॉक्ड (Blocked Arteries) हो जाती हैं तो पैर तक खून सही तरह से नहीं पहुंच पाता. इससे होता यह है कि अगर पैर में किसी तरह की चोट लगी होगी तो वो जल्दी नहीं भरेगी.
पैर की त्वचा पर चमक दिखना – ब्लॉक्ड आर्टरीज के कारण पैरों पर बाल कम हो जाते हैं. इससे पैर की त्वचा पर एक अलग ही चमक दिखने लगती है.
पल्स का कमजोर होना – पैरों पर पल्स कमजोर हो जाती है और जल्दी पता नहीं चलती.
पैरों की नसें ब्लॉक कैसे हो जाती हैं
पैरों की नसों के ब्लॉक होने की एक बड़ी वजह धमनियों में प्लाक का जमना है. यह शरीर में कॉलेस्ट्रोल जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर हो जाता है. इसके अलावा धमनियां सिंकुड़ने पर ऐसा होता है. धूम्रपान करने वालों में, डायबिटीज के मरीजों में, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कॉलेस्ट्रोल से परेशान लोगों में ये दिक्कतें ज्यादा देखने को मिलती हैं.
यह भी पढ़ें- पेशाब में दिखते हैं शुगर बढ़ने के ये 3 संकेत, बिना टेस्ट कराए ही दिख जाते हैं डायबिटीज के लक्षण
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










