---विज्ञापन---

हेल्थ

सुबह उठते ही हो जाता है BP Low? एक्सपर्ट ने कहा कॉफी नहीं रोजाना करें इस घरेलू चीज का सेवन, मिलेंगे फायदे

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि लो बीपी से परेशान हो जाते हैं, जिसके चलते चक्कर आना, कमजोरी लगना जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. इसके चलते लोग कॉफी या चॉकलेट का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीपी लो होने पर एक घरेलू चीज के सेवन से बीपी ठीक हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए इसके बारे में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 4, 2025 14:27
home remedy low bp Ayurvedic treatment
कॉफी छोड़ें, बीपी ठीक करने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीका. Image Source Freepik

Health Tips: लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) या कम बीपी की समस्या आजकल बहुत लोगों को परेशान करती है. जिसका शिकार हर दूसरा व्यक्ति है. लो बीपी में चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना, थकान जैसी कई परेशानियां होती हैं. आमतौर पर लोग बीपी बढ़ाने के लिए कॉफी या चॉकलेट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लो बीपी को कंट्रोल (Blood Pressure Control) करने के लिए एक घरेलू और प्राकृतिक उपाय भी मौजूद है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं डॉ. उपासना वोहरा से कि आप किस एक घरेलू चीज से बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं.

हींग और गुण का करें सेवन

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हाई और लो बीपी की दिक्कत से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही कई लोग हैं जिनका बीपी कभी-भी लो हो जाता है, जिससे सेहत पर काफी फर्क (Health Issues) पड़ता है. डॉ. उपासना वोहरा के अनुसार, अगर आपका बीपी लो हो रहा है तो आपको चॉकलेट या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. आप किचन में रखी हींग और गुड़ आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

इसके लिए आप सबसे पहले चने की दाल के बराबर हींग का टुकड़ा लें, फिर इसमें 2 ग्राम गुड़ मिलाएं और चबाएं. इस रेमिडी को आप दिन में तीन बार अपना सकते हैं, साथ ही महीने भर रोजाना खा सकते हैं. इस तरीके से आपको जरूर फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- रोजाना पीने वाली ये एक चीज बन सकती हैं कैंसर और टयूमर का कारण, Nityanandam Shree ने कहा भूलकर भी न करें इसका सेवन

---विज्ञापन---

हींग और गुण के लाभ

हींग और गुड़ के सेवन के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, खासकर लो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में. हींग में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण (Antioxidant and anti-inflammatory properties) रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है. गुड़ शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और ब्लड शुग (Blood Sugar) को स्थिर करता है, जिससे कमजोरी और थकान (Fatigue and Weakness) में कमी आती है. साथ ही, हींग पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है, जिससे पोषक तत्व सही तरीके से अवशोषित होते हैं और शरीर को संपूर्ण लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें- Kidney खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये 3 लक्ष्ण, एक्सपर्ट ने कहा न करें नजरअंदाज करने की गलती

First published on: Oct 04, 2025 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.